एमओयू का अनुपालन करने की अपील

एमओयू का अनुपालन करने की अपील गुमला. अरहर दाल की बढ़ती कीमत को लेकर चेंबर ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों की बैठक डीसी के साथ हुई. डीसीने चेंबर से आग्रह किया कि फेडरेशन एवं खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव के साथ अरहर दाल से संबंधित जो एमओयू हुआ है, उसका आपलोग सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:52 PM

एमओयू का अनुपालन करने की अपील गुमला. अरहर दाल की बढ़ती कीमत को लेकर चेंबर ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों की बैठक डीसी के साथ हुई. डीसीने चेंबर से आग्रह किया कि फेडरेशन एवं खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव के साथ अरहर दाल से संबंधित जो एमओयू हुआ है, उसका आपलोग सभी अनुपालन करें. इस पर चेंबर अध्यक्ष अनमोल गुप्ता ने जनहित में डीसी को आश्वस्त किया कि फेडरेशन द्वारा दिये गये एमओयू का हमारे गुमला के थोक व खुदरा व्यापारियों द्वारा अनुपालन किया जायेगा. जिसमें गुमला के थोक व्यापारियों द्वारा स्टॉक लिमिट का अनुपालन किया जायेगा. शहर के थोक व्यापारियों द्वारा खुदरा व्यापारियो को अरहर दाल 140 रुपया प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जायेगा व खुदरा व्यापारियों के द्वारा आम उपभोक्ताओं को 145 रुपया प्रतिकिलो की दर से बिक्री की जायेगी. अध्यक्ष ने आश्वास्त किया कि कोई भी थोक व खुदरा व्यापारी इस दर से अधिक की दर पर अरहर बिक्री करते पकड़े जाने पर चेंबर सहयोग नहीं करेगा. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी विनोद शंकर मिश्रा, अभिजीत जायसवाल, विकास सिंह, राजेश सिंह, दिनेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, पदम साबू सहित कई व्यापारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version