10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::9:: विज्ञान प्रदर्शनी से प्रतिभाएं निखरती हैं: विधायक

लीड ::9:: विज्ञान प्रदर्शनी से प्रतिभाएं निखरती हैं: विधायक जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन फोटोफाइल:29एसआइएम:5-कार्यक्रम के उदघाटन करते विधायक,6-स्वागत गान प्रस्तुत करती छात्राएं,7-मॉडल के साथ विद्यार्थीप्रतिनिधिसिमडेगा. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मानव संसाधन विकास विभाग के तत्वावधान में इंस्पायर अवार्ड स्कीम 2015 के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम […]

लीड ::9:: विज्ञान प्रदर्शनी से प्रतिभाएं निखरती हैं: विधायक जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन फोटोफाइल:29एसआइएम:5-कार्यक्रम के उदघाटन करते विधायक,6-स्वागत गान प्रस्तुत करती छात्राएं,7-मॉडल के साथ विद्यार्थीप्रतिनिधिसिमडेगा. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मानव संसाधन विकास विभाग के तत्वावधान में इंस्पायर अवार्ड स्कीम 2015 के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह एवं डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो उपस्थित थे. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत बूके देकर किया. उर्सुलाइन कॉन्वेन्ट बालिका उच्च विद्यालय सामटोली के छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक विमला प्रधान एवं उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन फीता काट कर किया. विधायक विमला प्रधान ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं. विज्ञान के प्रति बच्चे जागरूक होते हैं. इस प्रकार का आयोजन काफी सराहनीय है. कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों को और भी बढ़ावा देने की आवश्यकता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को प्रेरणा मिलेगी और विज्ञान के क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़ेंगे. उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है. शिक्षकों को हर समय पूर्ण ज्ञान से अवगत होना बहुत जरूरी है, जिससे कि वे बच्चों को हर समय नई-नई तकनीक के बारे में जानकारी देते रहें. बच्चों में को पढ़ने के साथ साथ कुछ करने की इच्छाशक्ति पैदा करने का प्रयास करें. बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी नीरू पुष्पा टोप्पो ने अपने स्वागत भाषण के द्वारा अतिथियों को इंस्पायर अवार्ड स्कीम के बारे में विस्तृत पूर्वक जानकारी दी. विधायक, उपायुक्त सहित अन्य अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन किया एवं प्रस्तुत मॉडल के बारे में स्कूली बच्चों से जानकारी प्राप्त की. निर्णायक की भूमिका अनिल कुमार तिर्की, लखिन्द्र हजाम, संजय कुमार, शिल्पा कुमारी, नरेन्द्र प्रसाद ने निभायी. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा कुल 594 मॉडल प्रदर्शन के लिए रखे गये थे. डीसी ने पदाधिकारियों को लगायी फटकारफोटोफाइल:29एसआइएम:8-मॉडल के साथ जमीन पर बैठे बच्चेजिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के में अव्यवस्था का आलम देखने को मिला. विज्ञान प्रदर्शनी में 594 मॉडल के साथ बच्चे उपस्थित हुए थे. किंतु मॉडल के प्रदर्शन के लिए विभाग द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं की गयी थी. प्रदर्शनी में जो शामियाना लगाया गया था वह सभी बच्चों के लिए काफी नहीं था. परिणाम स्वरूप लगभग 30 विद्यालय के प्रतिभागियों को शामियाना के पीछे जमीन पर बैठा दिया गया. प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान उपायुक्त विजय कुमार सिंह जमीन पर बैठे प्रतिभागियों को देख कर काफी नाराज हुए और उन्होंने डीइओ सहित अन्य विभागीय पदाधिकारियों को जम कर फटकार लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें