तुमडेगी व गांगुटोली की टीम विजयी
तुमडेगी व गांगुटोली की टीम विजयी दसवां मुन्ना-मुन्नी हॉकी प्रतियोगिता संपन्नफोटोफाइल:29एसआइएम:16-स्वागत गीत प्रस्तुत करती छात्राएं.17-विजयी टीम के खिलाड़ी पुरस्कार के साथ.जलडेगा (सिमडेगा). प्रखंड के गांगुटोली स्थित आरसी मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित 10वां मुन्ना-मुन्नी हॉकी प्रतियोगिता फाइनल मैच का समापन हुआ. फाइनल मैच का उदघाटन पूर्व उप मुखिया रौशन डुंगडुंग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त […]
तुमडेगी व गांगुटोली की टीम विजयी दसवां मुन्ना-मुन्नी हॉकी प्रतियोगिता संपन्नफोटोफाइल:29एसआइएम:16-स्वागत गीत प्रस्तुत करती छात्राएं.17-विजयी टीम के खिलाड़ी पुरस्कार के साथ.जलडेगा (सिमडेगा). प्रखंड के गांगुटोली स्थित आरसी मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित 10वां मुन्ना-मुन्नी हॉकी प्रतियोगिता फाइनल मैच का समापन हुआ. फाइनल मैच का उदघाटन पूर्व उप मुखिया रौशन डुंगडुंग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. बालक वर्ग के फाइनल मैच में गांगुटोली की टीम ने झारेन कुरडेग की टीम को 2-0 से पराजित किया. वहीं बालिका वर्ग में तुमडेगी की टीम ने काटुकोना को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. दोनो ही वर्ग के विजेता व उप विजेता टीम को खस्सी व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. बालिका वर्ग में सर्वाधिक गोल मारने का पुरस्कार अल्पना बाड़ा को एवं बालक टीम में बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार संदीप नागेश्वर, बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार दीपक लुगून को दिया गया. निर्णायक की भूमिका अनिल बागे, मोजित इंदवार, अजीत विनय सोरेंग, एनोस डांग, अजय होरो, राज कंडूलना, फिलिप बाड़ा ने निभायी. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में दस एवं बालिका वर्ग में आठ टीमों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक फादर स्टेफन मिंज, फादर फेलिक सुमन लकड़ा, फादर रंजीत डुंगडुंग, समीर तिर्की, गोडविन केरकेट्टा, सुनील केरकेट्टा, अलफोंस होरो, असरिता देवी, मोतीलाल साहू, फुलजेम्स टोपनो, संगीता लकड़ा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.