संपत्ति की सुरक्षा करने में विफल है जिला प्रशासन

गुमला : जनहित की मांगों को लेकर सोमवार को वार्ड नंबर पांच, छह, सात व शहर के प्रबुद्धजनों ने स्थानीय कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता झाविमो के वरिष्ठ नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता सुनील केरकेट्टा ने की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करने में विफल हो रही है. शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

गुमला : जनहित की मांगों को लेकर सोमवार को वार्ड नंबर पांच, छह, सात व शहर के प्रबुद्धजनों ने स्थानीय कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता झाविमो के वरिष्ठ नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता सुनील केरकेट्टा ने की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करने में विफल हो रही है.

शहर में सरकारी जमीन की अवैध रूप से खुलेआम खरीद-बिक्री हो रही है. जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है. इसकी शिकायत भी गुमला उपायुक्त से की जा चुकी है. उस शिकायत के आलोक में स्थानीय पुलिस द्वारा जांच भी की गयी. दोषियों के विरुद्ध किसी तरह की अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

जिला प्रशासन की स्थिति ऐसी है, तो आम जनता का क्या होगा. आम जनता को सुरक्षा प्रदान कौन करेगा. श्री केरकेट्टा ने सरकारी जमीनों पर भूमिहीन मलिन आवास लाभुकों का घर बनाने, विद्यालयों की स्थापना करने, स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने की मांग की. मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version