द्वितीय चरण : भरनो में मुखिया का एक नामांकन

द्वितीय चरण : भरनो में मुखिया का एक नामांकन द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 201 नामांकन पत्रों की बिक्री. प्रतिनिधि, गुमला प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि के साथ ही शुक्रवार से द्वितीय चरण के चुनाव के लिए जहां नामांकन पत्रों की बिक्री तेज हो गयी है, वहीं शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:03 PM

द्वितीय चरण : भरनो में मुखिया का एक नामांकन द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 201 नामांकन पत्रों की बिक्री. प्रतिनिधि, गुमला प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि के साथ ही शुक्रवार से द्वितीय चरण के चुनाव के लिए जहां नामांकन पत्रों की बिक्री तेज हो गयी है, वहीं शुक्रवार को भरनो में अमलिया पंचायत से पूर्व मुखिया के पति ज्ञानी मुंडा ने नामांकन परचा दाखिल किया है. जबकि पालकोट में प्रात: 10.30 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक आरओ पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुजाता कुजूर व निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी महेंद्र कुमार प्रत्याशियों की राह देखते रहे. लेकिन एक भी प्रत्याशी नामांकन कराने नहीं पहुंचे. ज्ञात हो कि द्वितीय चरण का चुनाव गुमला जिला के भरनो, बसिया व कामडारा प्रखंड में होना है. भरनो के 12, बसिया के 15 और कामडारा प्रखंड के 10 पंचायतों के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए शुक्रवार को कुल 201 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. जिसमें शुक्रवार को जिला परिषद के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा. जिसमें बसिया से बिरसमनी तिर्की, पौलुस लकड़ा, भरनो से विलकिस खातून, पूजा कुमारी, गुंजा केशरी, चंद्रशेखर उरांव व निराश देवी शामिल हैं. वहीं मुखिया के 84, पंसस के 20 व वार्ड के 90 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई.

Next Article

Exit mobile version