लीड के साथ ::: लोहरदगा की शान है बड़ा तालाब

लीड के साथ ::: लोहरदगा की शान है बड़ा तालाब फोटो- एलडीजीए – 13 पावन एक्का . एलडीजीए – 14 अशोक यादव. एलडीजीए – 15 दिनेश पाण्डे. एलडीजीए – 16 किशोर कुमार वर्मा. एलडीजीए – 17 शिवदयाल साहु. एलडीजीए – 18 उपेन्द्र प्रसाद. लोहरदगा. शहर के प्राचीन धरोहर बड़ा तालाब की बदहाली पर आम लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:48 PM

लीड के साथ ::: लोहरदगा की शान है बड़ा तालाब फोटो- एलडीजीए – 13 पावन एक्का . एलडीजीए – 14 अशोक यादव. एलडीजीए – 15 दिनेश पाण्डे. एलडीजीए – 16 किशोर कुमार वर्मा. एलडीजीए – 17 शिवदयाल साहु. एलडीजीए – 18 उपेन्द्र प्रसाद. लोहरदगा. शहर के प्राचीन धरोहर बड़ा तालाब की बदहाली पर आम लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए व्यवस्था के प्रति नाराजगी जतायी है. राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहु के सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव ने कहा है कि बड़ा तालाब लोहरदगा की शान है. इसे संभाल कर रखने की जरूरत है. नगर पषर्द अध्यक्ष पावन एक्का का कहना है कि शिघ्र ही बड़ा तालाब का कायाकल्प होगा. नगर पर्षद के बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि बड़ा तालाब को मत्स्य विभाग को सौंप दिया जाये. राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक किशोर कुमार वर्मा का कहना है कि अब तो इस तरह के तालाब का निर्माण संभव नहीं है. कम से कम इस प्राचीन धरोहर की रक्षा होनी ही चाहिए. व्यवसायी उपेन्द्र प्रसाद का कहना है कि बड़ा तालाब से लोहरदगा की पहचान है और इस पहचान को मिटने नहीं देना है. वार्ड पर्षद दिनेश पाण्डे का कहना है कि बड़ा तालाब का जिर्णोद्धार आवश्यक है. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के जिला अध्यक्ष प्रो शिवदयाल साहू का कहना है कि बड़ा तालाब की ये स्थिति जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व प्रशासनिक लापरवाही के कारण हुई है.

Next Article

Exit mobile version