लीड ::8::: 110 लोगों ने परचा भरा

लीड ::8::: 110 लोगों ने परचा भरावार्ड के लिए प्रत्याशियों का देर शाम तक चलता रहा नामांकन गुमला व पालकोट से जिप, मुखिया व पंसस के 110 नामांकन प्रथम चरण का दो नवंबर तक नामांकन पत्रों का स्क्रुटनी होगी नाम वापसी तीन व चार नवंबर तक और मतदान 22 नवंबर को 30 गुम 21 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:04 PM

लीड ::8::: 110 लोगों ने परचा भरावार्ड के लिए प्रत्याशियों का देर शाम तक चलता रहा नामांकन गुमला व पालकोट से जिप, मुखिया व पंसस के 110 नामांकन प्रथम चरण का दो नवंबर तक नामांकन पत्रों का स्क्रुटनी होगी नाम वापसी तीन व चार नवंबर तक और मतदान 22 नवंबर को 30 गुम 21 में पालकोट में नामांकन लेते एआरओ रहमान30 गुम 22 में गुमला में मुखिया प्रत्याशी नामांकन करते30 गुम 23 में वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों की लगी भीड़30 गुम 24 में बीडीओ चेंबर में नामांकन करते प्रत्याशी30 गुम 25 में मध्य क्षेत्र के प्रत्याशी जगदीश नामांकन करने जाते30 गुम 26 में पूर्वी क्षेत्र की प्रत्याशी मीना साहू नामांकन करने जाती30 गुम 27 से लेकर 33 तक नामांकन किये प्रत्याशीप्रतिनिधि, गुमलात्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को जिला परिषद, मुखिया व पंसस के लिए गुमला व पालकोट क्षेत्र से कुल 110 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. जबकि वार्ड सदस्य के लिए गुमला व पालकोट में देर रात तक नामांकन जारी रहा. दोनों प्रखंडों में अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में वार्ड सदस्य के लिए प्रत्याशी नामांकन कराने पहुंचे. हालांकि नामांकन दोपहर तीन बजे तक ही किया जाना था, लेकिन तीन बजे से पहले जो प्रत्याशी आरओ कक्ष में प्रवेश कर गये उनका देर शाम तक नामांकन किया गया. हालांकि नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को गुमला में सुबह से बारिश शुरू थी. बावजूद इसके प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों को साथ लेकर गाजे-बाजे के साथ छाता लिए नामांकन कराने पहुंचे. जिला परिषद के लिए 12, मुखिया के लिए 40 व पंसस के लिए 58 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष नामांकन कराया. अब नामांकन के लिए 31 अक्तूबर से दो नवंबर तक नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी होगी. इसके बाद यदि कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहते हैं तो वे तीन व चार नंबवर को अपना नाम वापस ले सकते हैं. नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी और नाम वापसी के बाद पांच नवंबर को प्रत्याशियों के बीच चुनाव का प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जायेगा. इसके बाद 22 नवंबर को गुमला व पालकोट क्षेत्र के लिए जिला परिषद, मुखिया, पंसस व वार्ड के लिए मतदान होगा. मतदान प्रात: सात बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा. जिला परिषद : 12 प्रत्याशियों का नामांकन जिला परिषद के लिए शुक्रवार को 12 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अशोक कुमार शाह के समक्ष गुमला क्षेत्र के लिए मीना साहू, गोपाल कुमार, जगदीश साहू, गणेश सिंह, चंपु देवी, किरण देवी, गौरी देवी, अनिता देवी व पालकोट क्षेत्र के लिए श्याम कुमार लकड़ा, सुनीत लकड़ा, मनोज कुमार नायक व तपेश्वर नायक ने नामांकन कराया. मुखिया : गुमला से 25 व पालकोट से 15 ने नामांकन करायाप्रथम चरण के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए कुल 40 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. जिसमें गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुनील चंद्र के समक्ष मुरकुंडा से सोनी कुल्लू, खोरा से पूर्णिमा उरांव, फसिया से विक्टोरिया टोप्पो, असनी से मांगा उरांव, कुम्हरिया से सोमरा उरांव, असनी से मंगल उरांव, असनी से सुनील वासुदेव उरांव, अरमई से उर्मिला लकड़ा, फसिया से गंदौरी देवी, तेलगांव से निर्मला बाड़ा, अरमई से दशमी देवी, कुलाबिरा से रश्मि तिर्की, टोटो से भैयाराम उरांव, कतरी से करमी देवी, कुम्हरिया से पतराज टोप्पो, घटगांव से लाखो उरांव, बसुआ से संदीप कुजूर, कोटाम से गोरेती कुमारी, कलिगा से कमला तिग्गा, घटगांव से महादेव उरांव, आंजन से रती उरांव, वृंदा से सुनील कुल्लू, अरमई से सुनीता खाखा, कुम्हरिया से झालो देवी व टोटो प्रमिला देवी ने नामांकन कराया. वहीं पालकोट से निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सरोज एनी तिर्की व उपनिर्वाची पदाधिकारी आर रहमान वारसी के समक्ष दक्षिणी पालकोट से कुंजबिहारी बड़ाईक, झिकिरमा से रीता डुंगडुंग, बसंती देवी, हेमलता टोपनो, बंगरू से लक्ष्मण उरांव, प्रमिला कुमारी, कुलुकेरा से सुषमा देवी, मरियम डुंगडुंग, नाथपुर से निर्मली कुल्लू, उमड़ा से धनिया देवी, बागेसेरा से सुचीता देवी, प्रेसिला डुंगडुंग, टेंगरिया से प्रभात इंदवार व मारकुस केरकेट्टा ने नामांकन कराया. पंसस : 58 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया पंसस के लिए शुक्रवार को कुल 58 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. जिसमें गुमला क्षेत्र से 41 और पालकोट क्षेत्र से 17 प्रत्याशी हैं. गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा के समक्ष सिलाफारी से रीतमोहन साहू, खोरा से मंजू आशा एक्का, सिलाफारी से दिलीप कुमार साहू, कतरी से सावित्री देवी, फसिया से सुर्य सुगंध उरांव, सिलाफारी से जोगेंद्र साहू, बसुआ से संगीता देवी, कुम्हरिया से सुधीर धनवार, बसुआ से सुशीला उरांइन, कुम्हरिया से घुरन उरांव, खरका से अमरदीप कच्छप, टोटो से अनिता देवी, घटगांव से करमदयाल सिंह, कलिगा से सीता देवी, डुमरडीह से बिरसी उरांव, करौंदी से सागर नायक, कोटाम से रामशंकर राम, पूर्वी फोरी से अजीज भंडारी, कसिरा से राधा देवी, कुलाबिरा से सन्नी उरांव, खरका से घनश्याम उरांव, फोरी से सुदामा उरांव, असनी से प्रभा बारला, टोटो से ममता मिंज, खोरा से अनिता देवी, फोरी से कालीचरण महली, कसिरा से दुर्गा देवी, टोटो से जयमंती कुमारी, खरका से सीतामणि उरांव, पुग्गू से सरोज बाखला, घटगांव से बलदेव भगत, कोटाम से लालसाय भगत, कुम्हरिया से बसंत उरांव, रेकमा से राम प्रसाद मुंडा, अरमई देवी दशमी देवी, फसिया से घुड़ा उरांव, पुग्गू से रॉबर्ट टोप्पो, कलिगा से मानती देवी, आंजन से सेतेंग टोपनो, कुलाबिरा से ब्रजमोहन बड़ाईक व कुम्हरिया से कृष्णा लोहरा ने नामांकन कराया. वहीं पालकोट क्षेत्र के लिए बसिया में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अमर कुमार के समक्ष टेंगरिया से कुमारी सुमनलता, बिलिंगबीरा से ईमानुवेल बारला, तपकारा से नीरा देवी, अनिमा एक्का, पालकोट दक्षिणी से सोमती देवी, नाथपुर से निलिमा केरकेट्टा, टेंगरिया से मुनी देवी, झिकिरमा से सुशीला टेटे, कोलेंग से सुषमा गुलाब केरकेट्टा, कुलुकेरा से शोभा देवी, बंगरू से श्याम उरांव, कुलुकेरा से लीली जबेरिया बारला, नाथपुर से सुकंती देवी, उमड़ा से गणेश सिंह, बागेसेरा से कार्तिक लोहरा, बिलिंगबीरा से जीतेंद्र लोहरा व कोलेंग वन वे रजनी केरकेट्टा ने नामांकन परचा दाखिल किया.

Next Article

Exit mobile version