:: बारिश ने शहर की स्थिति को बिगाड़ा
:: बारिश ने शहर की स्थिति को बिगाड़ा फोटो- एलडीजीए – 1 नालियों का कचरा सड़कों पर आया. लोहरदगा. पिछले दो दिनों की बरसात के बाद ठंड बढ़ गयी है. बारिश से सब्जियों की खेती व रबी फसल को लाभ पहुंचा है. वहीं धान की खेती को कोई लाभ नहीं हुआ है, बल्कि जिन किसानों […]
:: बारिश ने शहर की स्थिति को बिगाड़ा फोटो- एलडीजीए – 1 नालियों का कचरा सड़कों पर आया. लोहरदगा. पिछले दो दिनों की बरसात के बाद ठंड बढ़ गयी है. बारिश से सब्जियों की खेती व रबी फसल को लाभ पहुंचा है. वहीं धान की खेती को कोई लाभ नहीं हुआ है, बल्कि जिन किसानों ने धान काट कर खेतों में रखा था, उन्हें नुकसान हो रहा है. किसानों का कहना है कि जब धान की फसल को पानी की जरूरत थी तो वर्षा हुआ नहीं और अब जब धान को पानी की जरूरत नहीं है तब बारिश हो रही है. शहरी क्षेत्र में वर्षा के बाद साफ-सफाई के अभाव में नालियों का कचरा सड़कों पर आ गया है. जिससे शहर की स्थिति नारकीय हो गयी है.