:::: अंतिम दिन 163 लोगों ने परचा भरा
:::: अंतिम दिन 163 लोगों ने परचा भराफोटो- एलडीजीए – 22 नामांकन दाखिल करती उम्मीदवार. एलडीजीए – 23 ढोल-नगाड़ा के साथ पहुंचे लोग. एलडीजीए – 24 नामांकन में उमड़ी भीड़. किस्को/लोहरदगा. किस्को व पेशरार प्रखंड से नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 42 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. वार्ड सदस्य पद के लिए […]
:::: अंतिम दिन 163 लोगों ने परचा भराफोटो- एलडीजीए – 22 नामांकन दाखिल करती उम्मीदवार. एलडीजीए – 23 ढोल-नगाड़ा के साथ पहुंचे लोग. एलडीजीए – 24 नामांकन में उमड़ी भीड़. किस्को/लोहरदगा. किस्को व पेशरार प्रखंड से नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 42 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. वार्ड सदस्य पद के लिए 79 प्रत्याशियों ने परचा भरा. मुखिया पद के प्रत्याशी नामांकन कराने गाजे-बाजे के साथ पहुंचे थे. किस्को प्रखंड से मुखिया पद के लिए 31 लोगों ने परचा दाखिल किया. वहीं पेशरार प्रखंड से 11 प्रत्याशी ने परचा भरा. मुखिया पद के उम्मीदवार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. पेशरार प्रखंड से वार्ड सदस्यों ने भी नामांकन परचा भरा है.