राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 54 प्रतिभागी चयनित
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 54 प्रतिभागी चयनित सिमडेगा. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में कुल 706 विद्यार्थियों ने मॉडल के साथ भाग लिया था. इसमें 54 प्रतिभागियों का चयन रांची स्थित ठाकुर विश्वनाथ शहदेव जिला स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय […]
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 54 प्रतिभागी चयनित सिमडेगा. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में कुल 706 विद्यार्थियों ने मॉडल के साथ भाग लिया था. इसमें 54 प्रतिभागियों का चयन रांची स्थित ठाकुर विश्वनाथ शहदेव जिला स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया. राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन तीन नवंबर व चार नवंबर को किया जायेगा. चयनित प्रतिभागियों में परशुराम कुमार, सुशीला कुमारी, सोनु कुमार, विशाल कुमार केसरी, संदीप कुमार प्रसाद, सुहावनी केरकेट्टा, संगीता खाखा, अरुण लकड़ा, आदिती प्रसाद, अंकित कुमारी, अमृता मिंज, धीरज मांझी, रेणु कुमारी, के सिंह, मनीष बड़ाइक, ओमप्रकाश मेहर, होलिका कुमारी, प्रकाश नायक, अमित सोरेंग, सनारती कुल्लू, फुलेश्वर प्रधान, सीता कुमारी, खुशबू किंडो, सोनी नाथ, भवानी कुमारी, आशीर्वाद अग्रवाल, लिदिस पूर्ति, बिंदेश्वरी कुमारी, विनिता कंडूलना, अंकित कुमार सोनी, शिवराज महतो, संध्या कंडूलना, भुपेंद्र बड़ाइक, प्रह्लाद सिंह, फागु नायक, दसमी लुगून, विजय प्रकाश लुगून, प्रदीप बड़ाइक, अमन पूर्ति, आनंद कुमार, ज्योतिष खलखो, स्मिता कुमारी, संकेत कुमार, अंजलि निशा कुजूर, बबलू कुमार, गुड़िया, रमेश नायक, हर्षित टोपनो, अतीश लुगून, सुरेश प्रधान, चंद्रभान प्रधान, सरलेन हेम्ब्रोम, यासिफा केरकेट्टा, रूपम सिंह शामिल है.