वर्षा होेने से ठंड़ बढ़ी
वर्षा होेने से ठंड़ बढ़ीकुड़ू . पिछले दो दिनों से मौसम में आये बदलाव के बाद हुई बारिश से ठंड में बढ़ोतरी हो गयी है. लोग गर्म कपड़े का इस्तेमाल करने लगे हैं. बारिश से खेत में लगी सब्जी फसल टमाटर, बैगन, मिर्च, शिमला मिर्च, गोभी, फूलगोभी समेत, मटर, आलू को राहत मिली है. हालांकि […]
वर्षा होेने से ठंड़ बढ़ीकुड़ू . पिछले दो दिनों से मौसम में आये बदलाव के बाद हुई बारिश से ठंड में बढ़ोतरी हो गयी है. लोग गर्म कपड़े का इस्तेमाल करने लगे हैं. बारिश से खेत में लगी सब्जी फसल टमाटर, बैगन, मिर्च, शिमला मिर्च, गोभी, फूलगोभी समेत, मटर, आलू को राहत मिली है. हालांकि खेत में तैयार धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. धान की फसल पक कर तैयार है. धनकटनी कार्य प्रारंभ हो गया है. किसान मायूस है. दूसरी तरफ वर्षा होने से कुड़ू शहरी क्षेत्र में जगह-जगह जल जमाव होने से परेशानी हो रही है. कुड़ू के तमाम चौक-चौराहे, मुख्य सड़कों में नालियों की गंदगी बह रही है. न्यू बस स्टैंड की स्थिति नारकीय हो गयी है. इसी प्रकार ब्लॉक मोड़, प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जल जमाव होने से परेशानी हो रही है.