:7:: सत्यभामा प्ले स्कूल का उदघाटन
:7:: सत्यभामा प्ले स्कूल का उदघाटन एलडीजीए-6 विद्यालय का उदघाटन करते अतिथि.लोहरदगा. सत्यभामा प्ले स्कूल का उदघाटन संजय गांधी पथ हरिजन स्कूल के पीछे किया गया. उदघाटन यज्ञनाथ प्रसाद सिंह ने किया. विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए कुशल प्रबंधन एवं प्रशिक्षित शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को […]
:7:: सत्यभामा प्ले स्कूल का उदघाटन एलडीजीए-6 विद्यालय का उदघाटन करते अतिथि.लोहरदगा. सत्यभामा प्ले स्कूल का उदघाटन संजय गांधी पथ हरिजन स्कूल के पीछे किया गया. उदघाटन यज्ञनाथ प्रसाद सिंह ने किया. विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए कुशल प्रबंधन एवं प्रशिक्षित शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिया जायेगा. विद्यालय में बच्चों को मनोरंजन के लिए झूले सहित अन्य साधन की व्यवस्था की गयी है. बाल मन को भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन की तैयारी करने के लिए सत्यभाभा प्ले स्कूल खोला गया है. मौके पर प्रधानाचार्य प्रशांत सिंह, रजत सिंह, बांके बिहारी बेंदुआ आदि मौजूद थे.