इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती मनी
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती मनीलोहरदगा. कांग्रेस मुख्यालय राजेंद्र भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला अध्यक्ष साबिर खान की अध्यक्षता में मनायी गयी. मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत मोैजूद थे. इससे पूर्व इंदिरा गांधी और सरदार पटेल […]
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती मनीलोहरदगा. कांग्रेस मुख्यालय राजेंद्र भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला अध्यक्ष साबिर खान की अध्यक्षता में मनायी गयी. मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत मोैजूद थे. इससे पूर्व इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. श्री भगत ने कहा कि इंदिरा गांधी आयरन लेडी थी, जिसने गुटनिरपेक्ष आंदोलन के माध्यम से भारत को अग्रणी पंक्ति में लाया. श्रीमती गांधी दूरदर्शी और कुशल कुटनीतिज्ञ थी, जिसका लोहा विपक्ष ने भी माना था. मौके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आलोक साहू, मोहन दूबे, नेसार अहमद, विजय जायसवाल, साजिद अहमद, हाजी सिकंदर, कुणाल अभिषेक, सजीत लकड़ा, फादर नेम्हस एक्का, बबीता सिंह, सोनू कुरैसी, फुलदेव उरांव, मदन प्रसाद आदि मौजूद थे.