7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 वद्यिार्थियों का चयन हुआ

18 विद्यार्थियों का चयन हुआनिबंध प्रतियोगिता का आयोजन फोटो- एलडीजीए- 8 निबंध प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र-छात्रा. भंडरा/ लोहरदगा. झारखंड कैसा हो विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू विद्यालय में हुआ. निबंध लेख के आधार पर कक्षा छह से आठ एवं कक्षा नौ से 12वीं के छात्रों में से तीन […]

18 विद्यार्थियों का चयन हुआनिबंध प्रतियोगिता का आयोजन फोटो- एलडीजीए- 8 निबंध प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र-छात्रा. भंडरा/ लोहरदगा. झारखंड कैसा हो विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू विद्यालय में हुआ. निबंध लेख के आधार पर कक्षा छह से आठ एवं कक्षा नौ से 12वीं के छात्रों में से तीन -तीन छात्रों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. कक्षा छह से आठ में प्रथम स्थान देवमुनी कुमारी उत्क्रमित उवि विटपी, द्वितीय स्थान कमला कुमारी कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय भंडरा एवं तीसरा स्थान गोपाल महतो मवि बेदाल को चयन किया गया. कक्षा नौ से 12वीं में प्रथम स्थान पूजा कुमारी उत्क्रमित उवि विटपी, द्वितीय स्थान सुभाष उरांव मॉडल स्कूल भंडरा एवं तृतीय स्थान नीति कुमारी कस्तूरबा आवासीय कन्या विद्यालय भंडरा का चयन किया गया. निर्णालय मंडली में शशि भूषण प्रसाद, पूनम कुमारी, दिनेश कुमार सिंह को रखा गया था. मौके पर बीइइओ सुरेंद्र प्रसाद, ख्रिस्तोचित बारला सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे. नौ विद्यार्थियों का चयन हुआहमारा झारखंड कैसा हो विषय पर लोहरदगा प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन प्लस टू नदिया हिंदू उवि में हुई. इस प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ एवं नौ से 12वीं के छात्रों ने भाग लिया. उत्कृष्ट निबंध लेखन के आधार पर छह से आठ में एवं 9 से 12वीं में तीन-तीन छात्रों का चयन किया गया. चयनित छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें