15:::: आइटी जिला स्तरीय जांच परीक्षा आयोजित
15:::: आइटी जिला स्तरीय जांच परीक्षा आयोजित फोटो- एलडीजीए-14 विद्यार्थी को मेडल पहनाते आरकेपी गुप्ता.एलडीजीए-16 कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं शिक्षक. सेन्हा/ लोहरदगा. डिजीटल इंडिया के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में आइटी द्वारा उड़ान 2015 अंतर्गत जिला स्तरीय ऑन लाइन जांच परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में 54 बच्चे भाग लिये. जिन्हे नवोदय के […]
15:::: आइटी जिला स्तरीय जांच परीक्षा आयोजित फोटो- एलडीजीए-14 विद्यार्थी को मेडल पहनाते आरकेपी गुप्ता.एलडीजीए-16 कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं शिक्षक. सेन्हा/ लोहरदगा. डिजीटल इंडिया के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में आइटी द्वारा उड़ान 2015 अंतर्गत जिला स्तरीय ऑन लाइन जांच परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में 54 बच्चे भाग लिये. जिन्हे नवोदय के प्रिंसिपल आरकेपी गुप्ता द्वारा मेडल तथा डीइओ द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. डीइओ ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षा के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए उड़ान 2015 के प्रथम चरण में जिले के सभी स्कूलों में 10 अक्तूबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसमें 104 बच्चों का चयन किया गया था. दूसरे चरण में उन्हीं चयनित बच्चों का ऑन लाइन टेस्ट देना जिसमें 54 बच्चे भाग लिये. तीसरे चरण में 14 नवंबर को स्क्रीनिंग टेस्ट एवं आइटी क्विज लिया जायेगा. इसमें सफल बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर राज्य से आये दो आब्जार्वर, दो टेक्निशियन, नवोदय विद्यालय के कम्प्यूटर शिक्षक मौजूद थे.