23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::: स्क्रूटनी के दौरान गहमागहमी

::::: स्क्रूटनी के दौरान गहमागहमी मेनोन एक्का ने जसिंता उरांव व नियेल तिर्की ने किया अनिता देवी का नामांकन रद्द करने की मांगफोटो: 31 एसआईएम: 14- स्क्रूटनी के दौरान उपस्थित जिप सदस्य के प्रत्याशी.सिमडेगा. जिला परिषद के सदस्यों के पद के लिए भरे नामांकन का शनिवार को स्क्रूटनी की गयी. समाहणालय में प्रखंडवार स्क्रूटनी की […]

::::: स्क्रूटनी के दौरान गहमागहमी मेनोन एक्का ने जसिंता उरांव व नियेल तिर्की ने किया अनिता देवी का नामांकन रद्द करने की मांगफोटो: 31 एसआईएम: 14- स्क्रूटनी के दौरान उपस्थित जिप सदस्य के प्रत्याशी.सिमडेगा. जिला परिषद के सदस्यों के पद के लिए भरे नामांकन का शनिवार को स्क्रूटनी की गयी. समाहणालय में प्रखंडवार स्क्रूटनी की जा रही थी. पाकरटांड़ प्रखंड के स्क्रूटनी के दौरान नियेल तिर्की ने अनिता देवी तथा मेनोन एक्का ने जिासंता उरांव के नामांकन को लेकर विवाद खड़ा किया. दोनों प्रत्याशियों के विरूद्ध लिखित आपत्ति मेनोन एक्का तथा नियेल तिर्की ने दर्ज करायी है. नियेल तिर्की ने कहा कि अनिता देवी के पति कोटवार जाति के हैं. अनिता देवी के नाम से जो जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है, उसमें देवी के स्थान पर छेड़छाड़ किया गया है. जाति प्रमाण पत्र अनिता देवी के पिता के खतियान के आधार पर बनाया गया है. जबकि उसके जाति प्रमाण पत्र में पिता या पति के स्थान पर पति का नाम दर्ज है. नियेल तिर्की ने उक्त आधार पर अनिता देवी के नामांकन को रद्द करने की मांग की है.इधर मेनोन एक्का ने पाकरटांड़ के ही एक जिप सदस्य जसिंता उरांव के उम्मीदवारी का विरोध किया है. मेनोन एक्का ने निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि जसिंता उरांव का नाम पाकरटांड़ तथा सिमडेगा नगर परिषद क्षेत्र के मतदाता सूची में भी अंकित है. ज्ञापन में कहा गया है कि पाकरटांड़ प्रखंड के मतदान केंद्र 71 पंचायत भवन सिकरियाटांड़ मतदान केंद्र के मतदाता सूची क्रमांक संख्या 553 में नाम दर्ज है. जिसका इपिक संख्या एलसीआर 1051209 है. जसिंता उरांव का नाम नगर परिषद के मतदान केंद्र संख्या 138 बालिका उच्च विद्यालय के मतदाता सूची के क्रमांक संख्या 193 में फोटो के साथ नाम दर्ज है. जिसका लिपिक संख्या एलसीआर 0396416 अंकित है. ज्ञापन में मेनोन एक्का ने कहा कि है कि जसिंता उरांव ने चुनाव आयोग को गुमराह करने का प्रयास किया है. जसिंता उरांव का नामांकन पत्र को रद्द किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें