एएनएम स्कूल के प्राचार्य को दी गयी विदाई

एएनएम स्कूल के प्राचार्य को दी गयी विदाई फोटोफाइल:31एसआइएम:10-स्वागत गीत प्रस्तुत करती छात्राएं,11-उपस्थित अतिथि व अन्यसिमडेगा. सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल की प्राचार्या लीली ग्रेस शॉ के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोहपूर्वक दी गयी. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज एवं विशिष्ट अतिथि एसीएमओ भरतेंदु भूषण एवं डीएस डॉ आनंद खाखा उपस्थित थे. एएनएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 8:29 PM

एएनएम स्कूल के प्राचार्य को दी गयी विदाई फोटोफाइल:31एसआइएम:10-स्वागत गीत प्रस्तुत करती छात्राएं,11-उपस्थित अतिथि व अन्यसिमडेगा. सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल की प्राचार्या लीली ग्रेस शॉ के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोहपूर्वक दी गयी. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज एवं विशिष्ट अतिथि एसीएमओ भरतेंदु भूषण एवं डीएस डॉ आनंद खाखा उपस्थित थे. एएनएम स्कूल की छात्राओं ने स्वागत प्रस्तुत किया. साथ ही माला पहना कर एवं बूके देकर प्राचार्या लीली ग्रेस शॉ को सम्मानित किया. छात्राओं ने उपहार भी दिये. एएनएम स्कूल की छात्राओं ने विदाई गीत एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया. प्राचार्या के सम्मान में मान पत्र भी पढ़ कर भेंट किया गया. मौके पर सीएस डॉ बेनेदिक मिंज ने कहा कि लीली ग्रेस शॉ ने लगातार 15 साल तक एएनएम स्कूल की सेवा की है. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने एएनएम स्कूल को काफी मेहनत व लगन से सींचा है. डॉ मिंज ने कहा कि उनकी कमी खलेगी. कार्यक्रम में डॉ जगदीश प्रसाद, डॉ अध्ययन शरण, शिक्षिका ओडिल टोप्पो, प्रोमिला टोपनो, सुषमा एक्का, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version