पंचायत का नहीं हुआ अपेक्षित विकास

पंचायत का नहीं हुआ अपेक्षित विकासफोटो 31 एस आई एम बानो 1 पंचायत भवन 31 एस आई एम बानो 2 सामुदायकि स्वास्थय केंद 31 एस आई एम बानो 3 सेबेयान लुगुन 31 एस आई एम बानो 4 विश्वनाथ सिंह 31 एस आई एम बानो5 मुखिया विश्वानथ बड़ाईकबानो. झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:01 PM

पंचायत का नहीं हुआ अपेक्षित विकासफोटो 31 एस आई एम बानो 1 पंचायत भवन 31 एस आई एम बानो 2 सामुदायकि स्वास्थय केंद 31 एस आई एम बानो 3 सेबेयान लुगुन 31 एस आई एम बानो 4 विश्वनाथ सिंह 31 एस आई एम बानो5 मुखिया विश्वानथ बड़ाईकबानो. झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होते ही बानो पंचायत में चुनाव की चर्चा होने लगी है. इसके साथ ही पांच साल का लेखा-जोखा भी लोगों की जेहन में आने लगा है. चौक-चौराहों में चुनाव की चर्चा होने लगी है. बानो पंचायत की अबादी 6105 है. पंचायत में वार्ड की संख्या 10 से बढ़ा कर 12 किया गया है. बानो पंचायत में समडेगा, पतराटोली, तेतरटोली, पहाडी टोली, भिखराटोली, बढ़ई टोली, पहानटोली सरनाटोली, सदाबहार टोली, नवाटोली, डीपाटोली, डुमरटोली, कुसुमटोली, बड़ाइकटोली, हरिजनटोली गांव शामिल हैं. पंचायत के हर गांव में बिजली है. लेकिन बिजली की स्थिति ठीक नहीं रहती है. पांच साल के अंतराल में पंचायत में कई कार्य हुए हैं. इसमें कुआं, शौचालय, सड़क व पीसीसी निर्माण है. डुमरटोली गांव को सड़क मार्ग से जुड़ गया. मालूम हो कि इससे पहले डुमरटोली गांव जाने के लिए सड़क नहीं थी. लोगों को खेत के मेड़ में बने पंगडंडी से पंचायत व प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता था. पंचायत में सुधार नहीं हुआ, वह है स्वास्थय सेवा में. पंचायत में स्वास्थ्य सेवा बदतर है. पंचायत सहित प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. लेकिन यहां चित्सिकों की कमी हमेशा रही. मात्र एक चिकित्सक के भरोसेे पूरे पंचायत सहित प्रखंड की अाबादी निर्भर है. केंद्र में महिला चिकित्सक का अभाव रहा. 2011 में प्रोजेक्ट स्कूल के समीप जलापूर्ति योजना के लिए सर्वे किया गया था. लेकिन इस पर कोई पहल नहीं किया गया. मुख्य चौक में चापानल अक्सर खराब रहता है. बानो में शुलभ शौचालय नहीं है. इस कारण महिला यात्रियों सहित पुरुष यात्रियों को पेरशानी होती है. पंचायत में आगंनबाड़ी की हालत खस्ता हैं. कई आगंनबाड़ी अभी भी भाड़े के मकान में चलते हैं. बानो पंचायत में 11 सड़क, एक चबूतरा, 42 कुआं, तीन नाली, चार पीसीसी पथ का निर्णाण किया गया है. कांजी हाउस की व्यवस्था नहीं बन पायी. दिन भर मुख्य चौक में मवेशियों को जमावड़ा लगा रहता है.फंड का सही उपयोग किया : मुखिया मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक ने कहा कि फंड का सही उपयोग किया गया. जनता के बीच हर हमेशा रहा. जनता के सहयोग से सीमित संसाधन में विकास कार्य करने का प्रयास किया. स्वच्छ भारत योजना के तहत हर घर में शौचालय निर्माण के लिए पहल किया गया.नहीं हुआ विकास : सेबेयान दूसरे स्थान पर रहे सेबेयान लुगून ने कहा कि पांच साल में पंचायत का अपेक्षा के अनुसार विकास नहीं हुआ. पहानटोली में चबूतरा, पीसीसी व सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं किया गया. कहा कि बीपीएलधारियों को इंदिरा अवास नहीं मिला. तालाब का निर्माण नहीं कराया गया. ग्रामीणों की नजर में नेलसन इंदवार ने कहा कि पांच साल में पंचायत का विकास हुआ है. विकास के कई कार्य किये गये हैं. पंचायत में सभी गांव में बिजली की व्यवस्था की गयी हैै. विश्वनाथ सिंह नेे कहा कि पंचायत में जलापूर्ति योजना चालू नहीं की गयी. बेरोजगार युवक व युवती को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया. पंचायत एक नजर में बानो पंचायत प्रखंड बानो, अाबादी 6105, जॉब कार्डधारी, 719 बीपीएलधारी 747 बानो पंचायत में दो राजस्व ग्राम समडेगा व बानो, समडेगा की अबादी 1033, बानो की अाबादी 5072, आरक्षित एसटी, आरक्षण महिला, स्कूल छह जनवितरण प्रणाली दुकान सात है.

Next Article

Exit mobile version