: हादसे में दो लोग घायल, रेफर
: हादसे में दो लोग घायल, रेफर 1 गुम 20 में घायल लोग सड़क पर गिरे हुएघाघरा. आदर ढलान के समीप बाइक सवार दो लोग अनियंत्रित होकर गिर गये. जिसमें दोनों घायल हो गये हैं. इनमें कोरांबे निवासी सुधू उरांव व कुगांव निवासी फुलदेव उरांव है. दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. […]
: हादसे में दो लोग घायल, रेफर 1 गुम 20 में घायल लोग सड़क पर गिरे हुएघाघरा. आदर ढलान के समीप बाइक सवार दो लोग अनियंत्रित होकर गिर गये. जिसमें दोनों घायल हो गये हैं. इनमें कोरांबे निवासी सुधू उरांव व कुगांव निवासी फुलदेव उरांव है. दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. स्थिति गंभीर होने के कारण रांची रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दोनों नशे में थे और खस्सी बनवा कर कहीं खाने जा रहे थे, तभी हादसा हुआ.