लीड :3:::: पत्नी के लिए मांग रहे हैं वोट फोटो- एलडीजीए- 9 गाजे-बाजे के साथ पहुंच रहे हैं लोग.लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का नामांकन होने के बाद जिले में चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. पूर्व में निर्वाचित कई जनप्रतिनिधि इस बार प्रत्याशी बदल कर अपनों को चुनाव में खड़ा कर रहे हैं. ज्ञात हो कि जिले में कई आरक्षित सीट में बदलाव किया गया है. कहीं महिला सीट के स्थान पर पुरुष तो, कहीं पुरुष सीट के स्थान पर महिलाओं के लिए सीट आरक्षित कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में लोग अपनी पत्नी को ही चुनाव मैदान में उतारें हैं. जिला परिषद उपाध्यक्ष मनीर उरांव का किस्को प्रखंड का सीट महिला के लिए आरक्षित होने पर वे अपनी पत्नी रानी देवी से परचा भरवाया है. अब रानी आगे चल रही है और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मनीर उरांव उनके पीछे-पीछे चल रहे हैं. विकास के लिए रानी को वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी प्रकार भंडरा में पुरुष के स्थान पर महिला के लिए जिला परिषद सदस्य का सीट आरक्षित होने के कारण जिला परिषद सदस्य सामिल उरांव अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में हैं. कैरो प्रखंड से जिला परिषद सदस्य का सीट महिला के लिए ही आरक्षित रह गया है. ऐसी स्थिति में जिला परिषद सदस्य पूनम मिंज पुन: चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमायेगी. पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न चौक-चौराहों पर गांव की राजनीति हावी हो गयी है. हर ओर अपने रिश्तेदारों को जिताने की चर्चा की जा रही है. जो भी हो पूर्व में चयनित अधिकांश लोग इस बार स्वयं प्रत्याशी बनने से डर रहे हैं. कम लोग ही ऐसे हैं जो दोबारा चुनाव में खड़ा होकर अपनी जीत सुनिश्चित बता रहे हैं. किस्को प्रखंड के पूर्व प्रमुख मुनीलाल उरांव इस बार खरकी पंचायत से मुखिया के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. चूंकि किस्को में प्रखंड प्रमुख का पद महिला के लिए आरक्षित हो गया है. ऐसी स्थिति में मुनीलाल मुखिया बनना चाह रहे हैं. पुरुषों से ज्यादा महिलाएं एक्टिवपंचायत चुनाव का ग्लैमर बढ़ गया है. इस बार के चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या काफी ज्यादा है. पुरुषों से ज्यादा महिलाएं एक्टिव हैं. महिलाएं आगे और पुरुष पीछे चल रहे हैं. सेन्हा प्रखंड में पंचायत समिति का पद इस बार आकर्षण का केंद्र है. यहां से पिछड़ा वर्ग सामान्य चुनाव लड़ सकते हैं. चुनाव को लेकर सेन्हा प्रखंड में काफी गहमागहमी देखी जा रही है.कुड़ू में होगा रोचक मुकाबलाकुडू प्रखंड में भी मुकाबला रोचक होगा. इस सीट को भी अनारक्षित किया गया है. इस बार कुडू को दो भाग में बांटा गया है. पूर्वी एवं पश्चिमी. कुडू प्रखंड के पश्चिमी भाग को अजजा अन्य के लिए आरक्षित किया गया है तथा पूर्वी भाग को अनारक्षित किया गया है. इस सीट से भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमायेंगे.पिछले कार्य की चर्चा नहींपंचायत चुनाव में जो भी पुराने उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वैसे लोग अपने पिछली उपलब्धियों को नहीं बता पा रहे हैं. चूंकि कोई ऐसा उल्लेखनीय काम इन लोगों ने नहीं किया है, जिसे उदाहरण के तौर पर पेश किया जा सके.
BREAKING NEWS
लीड :3:::: पत्नी के लिए मांग रहे हैं वोट
लीड :3:::: पत्नी के लिए मांग रहे हैं वोट फोटो- एलडीजीए- 9 गाजे-बाजे के साथ पहुंच रहे हैं लोग.लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का नामांकन होने के बाद जिले में चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. पूर्व में निर्वाचित कई जनप्रतिनिधि इस बार प्रत्याशी बदल कर अपनों को चुनाव में खड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement