profilePicture

तालाबों की सफाई की मांग

तालाबों की सफाई की मांग गुमला. भाजपा के युवा नेता मिशिर कुजूर, समाज सेवी पंकज साहू, शिवरत्न साहू व बलीराम साहू ने प्रशासन से शहर व गांव के सभी छठ तालाबों की सफाई करने की मांग की है. इन लोगों ने कहा है कि छठ पर्व नजदीक आने के बाद प्रशासन आनन फानन में सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:01 PM

तालाबों की सफाई की मांग गुमला. भाजपा के युवा नेता मिशिर कुजूर, समाज सेवी पंकज साहू, शिवरत्न साहू व बलीराम साहू ने प्रशासन से शहर व गांव के सभी छठ तालाबों की सफाई करने की मांग की है. इन लोगों ने कहा है कि छठ पर्व नजदीक आने के बाद प्रशासन आनन फानन में सफाई शुरू करवाती है. इससे तालाबों में गंदगी का अंबार ठीक ढंग से साफ नहीं हो पाता है. इसलिए पर्व से पहले सभी तालाब व घाटों की सफाई हो.

Next Article

Exit mobile version