कार्तिक बाबू के सपनों को साकार करेंगे
कार्तिक उरांव की जयंती मनायी गयी गुमला : स्व. कार्तिक उरांव के 89वां जयंती समारोह के अवसर पर आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुरेश टोप्पो के नेतृत्व में केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों ने लिटाटोली पहुंच कर स्व. कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. […]
कार्तिक उरांव की जयंती मनायी गयी
गुमला : स्व. कार्तिक उरांव के 89वां जयंती समारोह के अवसर पर आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुरेश टोप्पो के नेतृत्व में केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों ने लिटाटोली पहुंच कर स्व. कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
साथ ही उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर सुरेश टोप्पो ने कहा कि आदिवासियों के संवैधानिक हक व अधिकार की लड़ाई के लिए अछासं तैयार है. अछासं झारखंड के सभी जिलों का दौरा कर लोगों को जागरूक करेगा.
रांची जिला के संघ प्रभारी कुंदन टोप्पो ने कहा कि कार्तिक उरांव द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चल कर आदिवासियों की परंपरा, भाषा एवं संस्कृति की रक्षा करना अछासं की पहली प्राथमिकता है.
इससे पूर्व स्थानीय युवतियों ने विधिवत रूप से सभी अतिथियों का विधिवत रूप से स्वागत किया. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मिंज, जिला कमेटी के सदस्य रामकेश्वर बड़ाइक, बेलखस कुजूर, सुदेश कुजूर, मोहन उरांव, सोमनाथ लकड़ा, मुकेश टोप्पो, संजय भगत, बाल किशुन, राजेंद्र, सुरेंद्र आदि उपस्थित थे.