::::: एसआइ को विदाई दी गयी
::::: एसआइ को विदाई दी गयी 1 गुम 19 में विदाई समारोह में लोगपालकोट. थाना परिसर में रविवार को समारोह आयोजित कर एसआइ पीएस इंदवार को विदाई दी गयी. 39 साल तक वे नौकरी किये. श्री इंदवार ने कहा कि जहां-जहां उनकी पोस्टिंग हुई है, पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है. थाना प्रभारी अजय […]
::::: एसआइ को विदाई दी गयी 1 गुम 19 में विदाई समारोह में लोगपालकोट. थाना परिसर में रविवार को समारोह आयोजित कर एसआइ पीएस इंदवार को विदाई दी गयी. 39 साल तक वे नौकरी किये. श्री इंदवार ने कहा कि जहां-जहां उनकी पोस्टिंग हुई है, पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है. थाना प्रभारी अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि श्री इंदवार अच्छे पुलिस के अलावा अच्छे इंसान भी है. उन्होंने हर काम पूरी ईमानदारी से किये हैं. उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर एसआइ बिगु राम, बसंत इंदवार, बीके मिश्रा, सुमित केशरी, रामअवध साहू सैबु, वंशीधर गुप्ता, बसंत गुप्ता सहित कई लोग थे.