लीड :8::: जूनियर कैंब्रिज में रंगारंग कार्यक्रम

लीड :8::: जूनियर कैंब्रिज में रंगारंग कार्यक्रम फोटो फाइल:1एसआइएम:14-कार्यक्रम में उपस्थित विधायक, नप उपाध्यक्ष व अन्य,15-नाटक प्रस्तुत करते बच्चेप्रतिनिधिसिमडेगा़ जूनियर कैंब्रिज में स्कूल के 40 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:05 PM

लीड :8::: जूनियर कैंब्रिज में रंगारंग कार्यक्रम फोटो फाइल:1एसआइएम:14-कार्यक्रम में उपस्थित विधायक, नप उपाध्यक्ष व अन्य,15-नाटक प्रस्तुत करते बच्चेप्रतिनिधिसिमडेगा़ जूनियर कैंब्रिज में स्कूल के 40 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के उपाध्यक्ष संतोष देवी उपस्थित थीं. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक विमला प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रभा लेतारे ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये. साथ ही सम्राट अशोक का शस्त्र त्याग नाटक का मंचन भी किया. बच्चों ने छोटानागपुर कर छोरा, इत्ती सी हंसी, वंदे मातरम आदि गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक विमला प्रधान ने जूनियर कैंब्रिज स्कूल के इस 40 वर्षों के सफर की सराहना करते हुए कहा कि इस विद्यालय द्वारा शिक्षा का दीप जलाया जा रहा है. उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए कहा कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को प्रदान कर रहे हैं. इससे पूर्व विद्यालय परिसर में उमा लाल एवं प्रौणिता मौलिक के नेतृत्व में दीप यज्ञ संपन्न कराया गया.यजमान की भूमिका विद्या देवी एवं अंजु रंजन ने निभायी.साथ ही 41 दीप जला कर विद्यालय के 41वें वर्ष की शुरूआत की. राम चरित्र पाठ का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था. जिसका उदघाटन प्रभा चौधरी व विभा देवी ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों व अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. कार्यक्रम का संचालन रिजवाना खातून व अंजु रंजन ने किया. पांच दिवसीय इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभा लेतारे केरकेट्टा, लता कुजूर, सुमैया, छोटे लाल, जोन अब्राह्म, सोनी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version