42 किमी मैराथन दौड़ में जन्मजय अव्वल वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव संपन्नवनवासी कल्याण केंद्र द्वारा संचालित विद्यालय के बच्चों ने भाग लियाफोटोफाइल:1एसआइएम:16-कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी.प्रतिनिधिसिमडेगा. सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव संपन्न हो गया. समापन समारोह में अतिथि विधायक विमला प्रधान, पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हरिश्चंद्र भगत उपस्थित थे. दो दिवसीय इस क्रीड़ा महोत्सव में वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा संचालित विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया. सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र साहू, कामेश्वर साहू, राजेंद्र बड़ाइक, चंद्रेश्वर मुंडा, कैलाश उरांव के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. बालक वर्ग के 42 किलोमीटर मैराथन दौड़ में जन्मजय सिंह, राजु बैठा, बलराम सिंह, 21 किलोमीटर में राम सिंह, लक्ष्मण सिंह, कौशल किशोर ठाकुर, गुप्तेश्वर सिंह, बालिका वर्ग के 14 किलोमीटर मैराथन दौड़ में रश्मि कुमारी, राधिका कुमारी, सात किलोमीटर रेस में सुकांति कुमारी, सुकांति सिंह, सीता कुमारी, बालक वर्ग सीनियर ग्रुप के 100 मीटर रेस में विजय बागे, योगेंद्र सिंह, रंजीत किड़ो, 200 मीटर रेस में दुर्गेश सिंह, अजीत इंदवार, कंचन मांझी, 1500 मीटर रेस में अजीत इंदवार, कुलदीप बड़ाइक, राजू बैठा, लंबी कूद में सूरज बड़ाइक, पूर्णिमा डांग, गोला फेंक में कपिल साहू, कुलदीप बड़ाइक, मंगरू टेटे, सीनियर बालिका ग्रुप के 200 मीटर रेस में ललिता मुंडा, तरण देवी, सीता मुनी, 800 मीटर रेस में सीता मुनी, तरण देवी, गोला फेंक में सुनीता कुमारी, अनीता इंदवार, वीणा कुमारी, जूनियर ग्रुप बालक वर्ग के 100 मीटर रेस में अजीत केरकेट्टा, रंगलाल सिंह, वचन प्रधान, 200 मीटर रेस में विजय बागे, राम सिंह, धनेश राम, 400 मीटर रेस में रोशन खेस, प्रदीप उरांव, सुभाष अहीर, लंबी कूद में वीरेंद्र कुमार, अनूज केरकेट्टा, राज कुमारन, गोला फेंक में लक्ष्मण सिंह, हीरा लाल केरकेट्टा, अजीत केरकेट्टा, कबड्डी में सलडेगा, लचड़ागढ़, खोखो में सलडेगा, लचड़गढ़, जूनियर ग्रुप बालिका वर्ग के 100 मीटर रेस में रूपा कुमारी, राज कुमारी, अस्मिता केरकेट्टा, 200 मीटर रेस में गायत्री, रश्मि, संतोषी, 1500 मीटर रेस में रश्मि, नेहा, उषा, गोला फेंक में पुष्पा, सोनाली, बुधन, खोखो में सलडेगा, लचड़ागढ़ को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया.
42 किमी मैराथन दौड़ में जन्मजय अव्वल
42 किमी मैराथन दौड़ में जन्मजय अव्वल वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव संपन्नवनवासी कल्याण केंद्र द्वारा संचालित विद्यालय के बच्चों ने भाग लियाफोटोफाइल:1एसआइएम:16-कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी.प्रतिनिधिसिमडेगा. सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव संपन्न हो गया. समापन समारोह में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement