हॉकी पांच व फुटबॉल मैच छह-सात को
हॉकी पांच व फुटबॉल मैच छह-सात को बेहतर खिलाड़ी राज्य स्थापना दिवस समारोह में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रतिनिधि, गुमला पर्यटन कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड व जिला प्रशासन गुमला के संयुक्त तत्वावधान में पांच, छह व सात नवंबर को हॉकी व फुटबॉल प्रतियोगिता सह चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. […]
हॉकी पांच व फुटबॉल मैच छह-सात को बेहतर खिलाड़ी राज्य स्थापना दिवस समारोह में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रतिनिधि, गुमला पर्यटन कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड व जिला प्रशासन गुमला के संयुक्त तत्वावधान में पांच, छह व सात नवंबर को हॉकी व फुटबॉल प्रतियोगिता सह चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता महिला व पुरुष दोनों वर्गों के लिए है. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ी झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 11 से 14 नवंबर तक रांची में आयोजित प्रतियोगिता में गुमला जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. पांच नवंबर को हॉकी प्रतियोगिता गुमला के संत इग्नासियुस हाईस्कूल परिसर स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान में होगा. इस प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग की अलग-अलग टीमें शामिल होंगी. यह प्रतियोगिता प्रात: नौ बजे से शुरू होगी. जबकि छह नवंबर को महिला और सात नवंबर को पुरुष वर्ग के बीच परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता प्रात: 10 बजे से शुरू होगी. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए चयन समिति का गठन किया गया है. जिसमें फुटबॉल खिलाड़ियों के चयन समिति में मोहम्मद फिरोज आलम, अमित एक्का, मोहम्मद इम्तियाज, प्रशिक्षक रिजवान अली, डे-बोर्डिंग प्रशिक्षक अनिता बेक, रायमुनी कुमार व बंधन उरांव तथा हॉकी खिलाड़ियों के चयन समिति में संत इग्नासियुस के एचएम फादर इरेनसियुस मिंज, प्रशिक्षिका विवयानी कोंगाड़ी, निर्मल मिंज व हाबील कुजूर हैं.