विजेता प्रतिभागी होंगे शामिल
विजेता प्रतिभागी होंगे शामिल बसिया. प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में चयनित छात्र चार दिसंबर को गुमला में आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में भाग लेंगे. चयनित छात्रों में वर्ग छह से आठ में बालक वर्ग में आकाश साहू, अंकित कुजूर व जय प्रकाश महतो, बालिका वर्ग में सरिता कुल्लू, अमिशा कुमारी व पूजा कुमारी भाग […]
विजेता प्रतिभागी होंगे शामिल बसिया. प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में चयनित छात्र चार दिसंबर को गुमला में आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में भाग लेंगे. चयनित छात्रों में वर्ग छह से आठ में बालक वर्ग में आकाश साहू, अंकित कुजूर व जय प्रकाश महतो, बालिका वर्ग में सरिता कुल्लू, अमिशा कुमारी व पूजा कुमारी भाग लेंगी. वहीं नौ से बारहवीं वर्ग में बालक वर्ग में ललित सिंह, मनोज सिंह व संदीप सिंह व बालिका वर्ग में शक्ति कुमारी, नेहा मुस्कान व सृष्टि साहू शामिल हैं.