टेंपो चालक से 1.55 लाख की लूट जमीन एग्रीमेंट का पैसा लेकर घर लौट रहा थापैसा के साथ मोबाइल व कागजात भी लूट लियेगुमला थाना पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा प्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना के दोदांग के समीप देर शाम को दो अपराधियों ने टेंपो चालक कुलाबिरा निवासी रामधनी जोगी का एक लाख 55 हजार रुपये व दो मोबाइल लूट लिये. उसके दोस्त एलआइसी एजेंट बनेश्वर साहू का भी कई कागजात लूट कर ले गये. पिस्तौल के बल पर अपराधियोंं ने लूटपाट की. रामधनी गुमला से जमीन का एग्रीमेंट का पैसा लेकर घर जा रहा था, तभी लूट हुई. घटना की जानकारी मिलते ही गुमला व घाघरा की पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी की. गुमला थाना के एसआइ बबलू बेसरा ने एक अपराधी टोटो निवासी बबलू खान को पकड़ा है. पूछताछ के बाद उसे घाघरा पुलिस को सौंप दिया गया. बबलू थाना से भागा, फिर पकड़ायाजैसे ही गुमला थाना को दोदांग गांव के समीप लूटपाट की सूचना मिली. एसआइ बबलू बेसरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी शुरू की. संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बबलू खान व एक अन्य युवक को पकड़ा. पूछताछ में बबलू ने लूटपाट में शामिल होने की जानकारी दी. वह पहले से लूटकांड का वारंटी है. पुलिस उसे थाना में रखी थी. तभी वह थाना से भाग गया. पुन: पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा.पिस्तौल देख कर दोनों दोस्त डर गयेरामधनी का घर कुलाबिरा गुमला है. लेकिन वह घाघरा के चपका गांव में किराये के मकान में रहकर टेंपो चलाता है. उसका जमीन आदर गांव में है. उसने जमीन बेचने के लिए आदर निवासी शंकर राम व उसके भाई शिवा राम से गुमला में एग्रीमेंट कराया. इसके एवज में उसे पैसे मिले. उक्त पैसे को लेकर रामधनी अपने दोस्त बनेश्वर के साथ बाइक से चपका जा रहा था. तभी पीछे से पहुंचे अपराधियों ने दोदांग के समीप पिस्तौल अड़ा कर लूटपाट की.
टेंपो चालक से 1.55 लाख की लूट
टेंपो चालक से 1.55 लाख की लूट जमीन एग्रीमेंट का पैसा लेकर घर लौट रहा थापैसा के साथ मोबाइल व कागजात भी लूट लियेगुमला थाना पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा प्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना के दोदांग के समीप देर शाम को दो अपराधियों ने टेंपो चालक कुलाबिरा निवासी रामधनी जोगी का एक लाख 55 हजार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है