विचार गोष्ठी सह कवि सम्मेलन
विचार गोष्ठी सह कवि सम्मेलन 2 गुम 7 में कार्यक्रम में मौजूद युवा.गुमला. मुसलिम युवा मंच इसलामपुर गुमला द्वारा रविवार की शाम अंजुमन अस्पताल में विचार सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अध्यक्ष तबरेज खान ने की. गोष्ठी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गरीब व असहाय 20 मुसलिम बच्चों का सामूहिक […]
विचार गोष्ठी सह कवि सम्मेलन 2 गुम 7 में कार्यक्रम में मौजूद युवा.गुमला. मुसलिम युवा मंच इसलामपुर गुमला द्वारा रविवार की शाम अंजुमन अस्पताल में विचार सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अध्यक्ष तबरेज खान ने की. गोष्ठी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गरीब व असहाय 20 मुसलिम बच्चों का सामूहिक सुन्नत नि:शुल्क कराया जायेगा. कवि गोष्ठी में उपस्थित शायरों ने कलाम सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर एजाज अहमद, गुलाम मुस्तफा, जावेद अहमद, नैयर आलम, महफूज आलम, फिरोज आलम, नेहाल आलम, जफर इकबाल, जीशान आलम सहित कवि मौजूद थे.