लीड :13::: कब्र पूजा पर पूर्वजों को याद किया
लीड :13::: कब्र पूजा पर पूर्वजों को याद किया फोटो- एलडीजीए-1 कु्र स यात्रा में शामिल लोग, एलडीजीए-2कब्र में मोमबत्ती जलाते लोग, एलडीजीए-3 प्रार्थना करते पुरोहित, एलडीजीए-4 मौके पर पहुंचे लोग. लोहरदगा. जिले के विभिन्न कब्रिस्तानों में ईसाई धर्मावलंबियों ने कब्र पूजा की. ईसाई समुदाय प्रभु यीशु ख्रीस्त के मर कर तीसरे दिन पुनर्जीवित होकर […]
लीड :13::: कब्र पूजा पर पूर्वजों को याद किया फोटो- एलडीजीए-1 कु्र स यात्रा में शामिल लोग, एलडीजीए-2कब्र में मोमबत्ती जलाते लोग, एलडीजीए-3 प्रार्थना करते पुरोहित, एलडीजीए-4 मौके पर पहुंचे लोग. लोहरदगा. जिले के विभिन्न कब्रिस्तानों में ईसाई धर्मावलंबियों ने कब्र पूजा की. ईसाई समुदाय प्रभु यीशु ख्रीस्त के मर कर तीसरे दिन पुनर्जीवित होकर उठने की याद में विश्वास एवं आस्था के साथ यह त्योहार मनाते हैं. कब्र पूजा अपने दिवंगत परिजनों के कब्र की सफाई फूलमाला, मोमबत्ती एवं प्रार्थना के द्वारा उनकी आत्मा की शांति एवं आत्मा के जी उठने पर विश्वास करते और श्रद्धांजलि देते हैं. ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा अपने-अपने मृत परिजनों के कब्र को सजाते हैं एवं मोमबत्ती जला कर उनके जी उठने की प्रार्थना करते हैं. सभी परिजन अपने मृत परिजनों की याद में रात भर प्रार्थना कर उन्हें याद करते हैं. कब्र पूजा के मौके पर बड़ी संख्या में लोग विभिन्न कब्रिस्तानों में पहुंचे और पूर्वजों को याद किया. मोमबत्ती की रोशनी से पूरा इलाका जगमगा रहा था.