:13:::: बालक वर्ग में कारी टोला व बालिका में अखिलेश्वर धाम भंडरा विजेता

:13:::: बालक वर्ग में कारी टोला व बालिका में अखिलेश्वर धाम भंडरा विजेता फोटो : 1 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथिकुडू (लोहरदगा). जंगबाज यूथ अकादमी टाकू के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय एएनएम स्व फिरदा लकड़ा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हो गया. फाइनल मैच में बालक वर्ग में एसटी कारी टोला ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:30 PM

:13:::: बालक वर्ग में कारी टोला व बालिका में अखिलेश्वर धाम भंडरा विजेता फोटो : 1 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथिकुडू (लोहरदगा). जंगबाज यूथ अकादमी टाकू के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय एएनएम स्व फिरदा लकड़ा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हो गया. फाइनल मैच में बालक वर्ग में एसटी कारी टोला ने जय मां दुर्गे नदी नगड़ा को तीन गोल से हराया. जबकि बालिका वर्ग में अखिलेश्वर धाम भंडरा नावाटोली की टीम ने डे बोर्डिंग चंदवा को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच के विशिष्ट अतिथि अर्जुन टोप्पो एवं सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों की कमी नहीं है. राज्य सरकार यदि खेल नीति की घोषणा करते तो खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ सकता है एवं खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ अपने खेल पर ध्यान देंगे. फाइनल मैच को आकर्षक बनाने के लिए रांची से विनोद ग्रुप को बुलाया गया था. विनोद एंड ग्रुप ने अपने सामूहिक नृत्य से दर्शकों का मनमोह लिया एवं झूमने को विवश कर दिया. इससे पूर्व फाइनल में पहुंचे चारो टीम के खिलाड़ियों से अतिथियों ने हाथ मिला कर फाइनल मैच का शुभारंभ कराया. बालक वर्ग में तृतीय स्थान पर एसटी सिरम एवं चतुर्थ स्थान पर ब्लू स्टार जुरिया की टीम रही. अनुशासित खिलाड़ी प्रकाश उरांव, बेस्ट खिलाड़ी मुनिता उरांव, डिफेंडर कंचन कुमारी समेत अन्य को दिया गया. मौके पर शानू भगत, गुडविन तिग्गा, जूलियस तिग्गा, सियोन, सालमोन, बिट्टू, चिट्टू, सोना, कनवर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version