सही समय पर पेंशन का भुगतान हो: डीसी

सही समय पर पेंशन का भुगतान हो: डीसी पेंशन अदालत का आयोजनफोटोफाइल:2एसआइएम:17-पेंशन अदालत में उपस्थित डीसी व अन्य पदाधिकारीसिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसमें उपायुक्त विजय कुमार सिंह उपस्थित थे. इस अवसर पर विभिन्न विभागों का पेंशन संबंधी मामले का निबटारा किया गया. विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 8:18 PM

सही समय पर पेंशन का भुगतान हो: डीसी पेंशन अदालत का आयोजनफोटोफाइल:2एसआइएम:17-पेंशन अदालत में उपस्थित डीसी व अन्य पदाधिकारीसिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसमें उपायुक्त विजय कुमार सिंह उपस्थित थे. इस अवसर पर विभिन्न विभागों का पेंशन संबंधी मामले का निबटारा किया गया. विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि पेंशन संबंधी कोई भी मामला लंबित नहीं होना चाहिए. पेंशन मामले का त्वरित निबटारा करते हुए सही समय पर पेंशन का भुगतान करें. कहा कि किसी भी विभाग के पदाधिकारी पेंशन मामले में कोताही नहीं बरतें. इस कार्य को गंभीरता पूर्वक लें, ताकि पेंशनधारियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इस अवसर पर एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी मारुति मिंज, कुमार मयंक भूषण, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, पेंशनर समाज के सचिव राम कैलाश राम के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version