15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आने वाले दिन में राष्ट्रीय स्तरीय हॉकी का होगा आयोजन: उपायुक्त

आने वाले दिन में राष्ट्रीय स्तरीय हॉकी का होगा आयोजन: उपायुक्त राज्य स्तरीय स्कूली हॉकी प्रतियोगिता शुरू विभिन्न जिलों से लगभग 30 टीमें भाग ले रही हैं अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हुआ प्रतियोगिता का उदघाटनफोटोफाइल:2एसआइएम:7-बैलून उड़ा कर प्रतियोगिता का उदघाटन करते डीसी व अन्य,8-मार्च पास्ट करते खिलाड़ी, 9-स्टेडिम में उमड़ी दर्शकों की भीड़प्रतिनिधिसिमडेगा. पर्यटन, कला, […]

आने वाले दिन में राष्ट्रीय स्तरीय हॉकी का होगा आयोजन: उपायुक्त राज्य स्तरीय स्कूली हॉकी प्रतियोगिता शुरू विभिन्न जिलों से लगभग 30 टीमें भाग ले रही हैं अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हुआ प्रतियोगिता का उदघाटनफोटोफाइल:2एसआइएम:7-बैलून उड़ा कर प्रतियोगिता का उदघाटन करते डीसी व अन्य,8-मार्च पास्ट करते खिलाड़ी, 9-स्टेडिम में उमड़ी दर्शकों की भीड़प्रतिनिधिसिमडेगा. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सौजन्य से जिला हॉकी एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्यस्तरीय स्कूली बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता सोमवार से आरंभ हो गया. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का उदघाटन किया किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एसपी राजीव रंजन सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जस्टीन केरकेट्टा, मसीह दास बा, नगर परिषद अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी, आइटीडीए के निदेशक राम सागर, खेल प्रभारी सुशील कुमार उपस्थित थे. प्रतियोगिता के उदघाटन के पूर्व सभी टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया. मार्च पास्ट में सिमडेगा, रांची, खूंटी, लोहरदगा, पश्चिम सिंहभूम व गुमला की टीमों ने भाग लिया. मार्च पास्ट का नेतृत्व कुनुल भेंगरा ने किया. खिलाड़ियों को शपथ दिलायी गयी. शपथ ग्रहण सुषमा कुमारी एवं कंचन निधि केरकेट्टा द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलायी गयी. प्रतियोगिता का उदघाटन उपायुक्त व अन्य अतिथियों ने बैलून उड़ा कर किया. उपायुक्त ने कहा कि जिले के लिए यह खास अवसर पर है कि यहां पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. आनेवाले दिनों में यहां पर राष्ट्रीय स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा. इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन की जरूरत है. ताकि राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सके. कहा कि सिमडेगा में दो और एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निर्माण कराने का प्रयास किया जायेगा, ताकि प्रतिभाओं को तराशा जा सके. एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यहां के बच्चे हॉकी के क्षेत्र में काफी आगे हैं. खिलाड़ी खेल भावना से खेलें. यह एक अच्छा अवसर पर अपने प्रतिभा को निखारने का. कहा कि बाहर से आये खिलाड़ियों को जिले का भ्रमण पुलिस विभाग द्वारा कराया जायेगा. जिसकी सारी जिम्मेवारी एवं खर्च पुलिस की होगी. नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी घोषणा करते हुए कहा कि अलबर्ट एक्का स्टेडियम में वेपर लाइट की व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम का संचालन मनोज सिन्हा ने किया. मौके पर हॉकी संघ के महासचिव मनोज कोनबेगी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, राम कैलाश राम, कोच प्रतिमा बरवा, वीणा केरकेट्टा, दिनेश रावत, फादर जोन तिर्की, कमलेश्वर मांझी, सुभाष हेमराम, मरियानुस एक्का, इमानुएल कुजूर, वाइके पांडेय आदि उपस्थित थे.खूंटी व गुमला की टीम विजयीप्रतियोगिता के उदघाटन के साथ ही अंडर 14, अंडर 17,अंडर 19 ग्रुप का खेल आरंभ हो गया. अंडर 14 बालक वर्ग में खूंटी ने रांची को 5-1 से, गुमला ने सिमडेगा को 3-2 से, अंडर 17 में खूंटी ने रांची को 8-0 से, सिमडेगा ने लोहरदगा को 11-1 से,अंडर 19 में खूंटी ने गुमला को 5-0 से, सिमडेगा ने रांची को 7-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें