:::: पेड़ गिरने से अफरा-तफरी
:::: पेड़ गिरने से अफरा-तफरी फोटो- एलडीजीए- 2 घरों पर गिरा पड़ा पेड़.लोहरदगा. सदर प्रखंड के रघुटोली गांव में बीती रात तीन बजे इमली का बड़ा पेड़ घरों में गिर जाने से अफरा-तफरा मच गयी. पेड़ गिरने से कन्हाई गोप, सुखदेव उरांव, संजय उरांव का घर क्षतिग्रस्त हो गया. रात के तीन बजे का समय […]
:::: पेड़ गिरने से अफरा-तफरी फोटो- एलडीजीए- 2 घरों पर गिरा पड़ा पेड़.लोहरदगा. सदर प्रखंड के रघुटोली गांव में बीती रात तीन बजे इमली का बड़ा पेड़ घरों में गिर जाने से अफरा-तफरा मच गयी. पेड़ गिरने से कन्हाई गोप, सुखदेव उरांव, संजय उरांव का घर क्षतिग्रस्त हो गया. रात के तीन बजे का समय होने के कारण इन घरों के सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे. हालांकि इस दुर्घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, सिर्फ तीनों व्यक्तियों का घर ध्वस्त हो गया. पेड़ गिरने से जोरदार आवाज से लोग अपने घरों से निकल कर देखने लगे. रात में ही रघु टोली में भीड़ लग गयी. पेड़ गिरने की घटना के बाद तीनाें परिवार आर्थिक सहायता की मांग अंचल अधिकारी से कर रहे हैं.