::: पॉकेटमारों को ग्रामीणों ने जम कर धूना
::: पॉकेटमारों को ग्रामीणों ने जम कर धूना फोटो- एलडीजीए-9 ग्रामीणों के पिटाई में घायल लुटेरा. भंडरा/ लोहरदगा. साप्ताहिक मंगल बाजार से एक महिला का पर्स लूट कर भाग रहे लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. लुटेरा युवक अपना नाम ज्वाला गोस्वामी रामगढ़ क्षेत्र के लारी गांव का निवासी बताया. […]
::: पॉकेटमारों को ग्रामीणों ने जम कर धूना फोटो- एलडीजीए-9 ग्रामीणों के पिटाई में घायल लुटेरा. भंडरा/ लोहरदगा. साप्ताहिक मंगल बाजार से एक महिला का पर्स लूट कर भाग रहे लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. लुटेरा युवक अपना नाम ज्वाला गोस्वामी रामगढ़ क्षेत्र के लारी गांव का निवासी बताया. पिता का नाम बबलू गोस्वामी है. भंडरा पुलिस युवक को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा में इलाज करवा रही है. इस साप्ताहिक मंगल बाजार में इसके अलावे तीन अन्य पाॅकेट मारों को भी ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई की.