लीड :::: ईश्वर का दिया वरदान है मवेशी: फादर युजीन

लीड :::: ईश्वर का दिया वरदान है मवेशी: फादर युजीन जिले में सोहराई पर्व धूमधाम से मनाया गया, मवेशियों के लिए प्रार्थना की गयीफोटो फाइल:3एसआइएम:11-प्रार्थना कराते फादर,12-नाच गान करते ग्रामीण,13-मवेशियों को चारा खिलाते ग्रामीणप्रतिनिधिसिमडेगा. जिले में सोहराई पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों में मवेशियों के लिए विशेष रूप से प्रार्थना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:13 PM

लीड :::: ईश्वर का दिया वरदान है मवेशी: फादर युजीन जिले में सोहराई पर्व धूमधाम से मनाया गया, मवेशियों के लिए प्रार्थना की गयीफोटो फाइल:3एसआइएम:11-प्रार्थना कराते फादर,12-नाच गान करते ग्रामीण,13-मवेशियों को चारा खिलाते ग्रामीणप्रतिनिधिसिमडेगा. जिले में सोहराई पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों में मवेशियों के लिए विशेष रूप से प्रार्थना की गयी. मवेशियों को नदी में नहलाया गया. मवेशियों को गोशाला में प्रवेश कराने से पहले पैर को हड़िया पानी से धोया गया. साथ ही सींग में तेल लगा कर चावल व उड़द का भोजन मवेशियों को कराया गया. इस अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. लोग मांदर की थाप पर खूूब झूमे. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर मिस्सा अनुष्ठान भी हुआ. विशेष रूप से तुमडेगी जमुनाखैर गांव में आयोजित मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में फादर युजीन टोप्पो उपस्थित थे. मिस्सा अनुष्ठान में कहा कि मवेशी ईश्वर का दिया गया वरदान है. मवेशियों के प्रति आदर व कृतज्ञता दिखाना चाहिए. कहा कि यीशु ख्रिस्त ने गोशाला में जन्म लेकर गोशाला को पवित्र किया है. गृहस्थी जीवन में मवेशी हमारे साथ हैं. ईश्वर ही मनुष्य एवं मवेशियों के स्वामी हैं. कार्यक्रम में मिखाइल लकड़ा, सिलास टेटे, सजीत टेटे, पौल लकड़ा, लोरेंतुस टेटे, पात्रिक होरो, विनोद सोरेंग, प्रफुला लकड़ा, मधुरा बा, रोजालिया टेटे, ललिता टेटे, विवयाना लकड़ा, अंजेला टेटे, अनस्तासिया टेटे के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version