मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दीफोटो (3) मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देती नीरू शांति भगत.कुड़ू (लातेहार). प्रखंड के चीताकोनी गांव में हुई अगलगी में एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना में बच्ची के माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गये. पिछली रात चीताकोनी गांव में अचानक आग लग […]
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दीफोटो (3) मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देती नीरू शांति भगत.कुड़ू (लातेहार). प्रखंड के चीताकोनी गांव में हुई अगलगी में एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना में बच्ची के माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गये. पिछली रात चीताकोनी गांव में अचानक आग लग गयी. इस घटना में तीन लोग रामेश्वर उरांव, बिरसी उराइन एवं अनुराधा कुमारी झुलस गये. तीनों को ग्रामीणों के सहयोग से रांची रिम्स इलाज के लिए ले जाया गया. इलाज के क्रम में आठ वर्षीय अनुराधा कुमारी की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर आजसू की नीरू शांति भगत चीताकोनी गांव पहुंची एवं मृतक के परिजनों को बेहतर इलाज के लिए हरसंभव मदद एवं अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता दी. मौके पर लाल गुड्डू, ओम भारती, मुन्ना अग्रवाल, परमेश्वर महतो, कलीम खान, कबीर अंसारी, सुरेश महतो आदि मौजूद थे.