14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप प्रत्याशी मोजाहिर व सिकंदर ने नाम वापस लिये

गुमला : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नाम वापसी में पहले दिन मंगलवार को जिला परिषद, मुखिया, पंसस और वार्ड के कुल 14 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिसमें जिला परिषद के गुमला पूर्वी क्षेत्र के उम्मीदवार मोहम्मद मोजाहिर अंसारी व सिकंदर साहू ने अपना नाम वापस लिया है. इसी […]

गुमला : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नाम वापसी में पहले दिन मंगलवार को जिला परिषद, मुखिया, पंसस और वार्ड के कुल 14 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिसमें जिला परिषद के गुमला पूर्वी क्षेत्र के उम्मीदवार मोहम्मद मोजाहिर अंसारी व सिकंदर साहू ने अपना नाम वापस लिया है.

इसी तरह मुखिया में वृंदा से पुनई उरांव, अरमई से मकसीमा देवी, कोटाम से सरस्वती देवी, ज्योति देवी, सोनम देवी, पंसस में टोटो की गलशन बीबी और वार्ड में करौंदी पंचायत के वार्ड नंबर की प्रत्याशी मालती देवी, फोरी के वार्ड नंबर 12 के उम्मीदवार बिशुन साहू, अंबोवा के वार्ड नंबर सात से संगीता देवी, टोटो के वार्ड नंबर तीन से नासरीन बेगम, कुलाबीरा के वार्ड नंबर 11 से सुधा देवी व कसिरा के वार्ड नंबर छह से सीमा बिलुंग ने अपना नाम वापस लिया है. वहीं पालकोट के डहुपानी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार कृति विनीता एक्का ने अपना नाम वापस लिया है. नाम वापसी की अंतिम तिथि चार नवंबर तक है.

द्वितीय चरण : भरनो से दो, बसिया से चार व कामडारा से एक जिप उम्मीदवार ने परचा भरा : द्वितीय चरण के लिए मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अशोक कुमार शाह के समक्ष जिला परिषद के लिए भरनो, बसिया और कामडारा प्रखंड से कुल सात उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. भरनो प्रखंड से प्रभा देवी व गूंजा केशरी, बसिया प्रखंड से जसिंता बारला, बिरसमुनी तिर्की, चैतु उरांव, पौलुस लकड़ा तथा कामडारा से शशि भेंगरा ने परचा दाखिल किया है.

भरनो : मुखिया के 24, पंसस के 19 व वार्ड के 46 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया : भरनो में मंगलवार को मुखिया के लिए 24 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. जिसमें डोंबा पंचायत से चंद्रदेव उरांव, उत्तरी भरनो से हितकारी तिर्की, करौंदाजोर से इरकन केरकेट्टा, सुपा से जसीला मुंडाइन, अताकोरा से कलेश्वर महली, डुंबो से चरिया देवी, उत्तरी भरनो से मसीह प्रकाश बाड़ा, अताकोरा से कमला देवी, तुरीअंबा से मणि देवी, डोंबा से रामप्रसाद उरांव, उत्तरी भरनो से मंजू देवी, तुरीअंबा से विनय उरांव, दक्षिणी भरनो से अंजू उरांव, अताखोरा से बुधराम उरांव, डोंबा से जयराम उरांव, करौंदाजोर से इभा लकड़ा, राजेश लकड़ा, तुरीअंबा से निर्मल लकड़ा, डुंबो से एथेर मिंज, अमलिया से पंचू उरांव, तुरीअंबा से तारकनाथ उरांव, दक्षिणी भरनो से गीता बरवार और अमलिया से मेहली उरांव ने परचा दाखिल किया है.

जबकि पंसस के लिए गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा के समक्ष डुड़िया पंचायत से लगनी देवी, उत्तरी भरनो से हरि शंकर शाही, उमाकांत शाही, दक्षिणी भरनो से आरती देवी, शांति उरांव, मारासिल्ली से मांगे उरांव, अमलिया से गायत्री देवी, सुपा से कसीदा बीबी, डोंबा से पनो देवी, अताकोरा से जीतू उरांव, डुंबो से फरहत प्रवीण, करौंदाजोर से विनीता खेस, उत्तरी भरनो से एतवा उरांव, तुरीअंबा से सहोद्री देवी, करौंदाजोर से बिरसु खड़िया, सुजीता उरांव, अताकोरा से राजेश्वरी देवी, अमलिया से जलेश उरांव व तुरीअंबा से सधनी कुमारी लकड़ा ने परचा दाखिल किया है. मुखिया के कई उम्मीदवार गाजे-बाजे के साथ अपने समर्थकों को लेकर नामांकन करने पहुंचे थे.

बसिया : मुखिया 28, पंसस 25 व वार्ड के 62 नामांकन : बसिया में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष मुखिया के 28, पंसस के 25 और वार्ड के 62 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है.

मुखिया के लिए मोरेंग से सुशीला पहान, आरया से जसिंता बागे, इटाम से जीवन मसीह बारला, तुरमुंगा से सिबरेन सुरीन, कलिगा से लालू बड़ाइक, इटाम से निर्मल डुंगडुंग, मंगरा मुंडा, लुंगटु से गोडविन कोंगाड़ी, प्रकाश तिर्की, विश्वनाथ लोहरा, तेतरा से बसंती भगत, कोनवीर से प्रदुम्न सिंह, पंथा से करुणा कांति कुल्लू, चरवा उरांव, कुम्हारी से मगदली टोप्पो, नितीन भेंगरा, कोनवीर से सावित्री देवी, पंथा से जुगनु राम, कुम्हारी से मनोरेन आइंद, पंथा से फगनु चीक बड़ाइक, सोमरा खड़िया, कुम्हारी से सुषमा देवी, तेतरा से तेरेसा लकड़ा, लुंगटु से शीतल देवी, ममरला से सरिता उरांव, बसिया से पुष्पा देवी, ममरला से फूलमणि किंडो व पंथा से अमृता देवी ने परचा दाखिल किया है.

वहीं पंसस में लुंगटु से तपेश्वर पाठक, कोनवीर से मनमहल राय, लुंगटु से सचींद्र साय, कुम्हारी से नीलांबर सिंह, शिवराज साहू, इटाम से देवदत्त बड़ाइक, बसिया से विनोद भगत, कोनवरी से सचित राम, कलिगा से राजेश ड़ाइक, मोरेंग से अनिल साहू, ओकबा से पौरो देवी, तुरमुंगा से रामसंवारी देवी, इटाम से पुष्पा डुंगडुंग, ओकबा से सीता देवी, बनई से स्नेहलता लकड़ा, कलिगका से प्रीतिवंती मिंज, इटाम से ज्योति किंडो, ओकबा से शकुंतला देवी, तुरमुंगा से आशा देवी, लुंगटु से पुरण चीक बड़ाइक, पंथा से ललिता उरांव, बसिया से विनिता तिर्की, नीलम धनवार व केले उरांव ने परचा दाखिल किया है.

कामडारा : मुखिया 14, पंसस नौ व वार्ड का 26 नामांकन : कामडारा में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 14 मुखिया व 26 वार्ड के उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. वहीं कामडारा प्रखंड क्षेत्र के लिए पंसस पद के लिए नौ पंसस उम्मीदवारों ने बसिया में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया है.

जिसमें मुखिया में कामडारा से अजय ठिठियो, बाबिल बारला, कुलबुरू से सलन मुंडा, चोरया सिंह मुंडा, सालेगुटु से सागेन सुरीन, जेम्स सुरीन, सुनील सुरीन, सुरहु से शोभा बारला, ख्रिस्टीना खेस, सुचिता सोरेंग, जोहन कुडडु, सरिता से सुशीला सुरीन, टुरूंडु से जुलियानी टोपनो व रेड़वा से विमल केरकेट्टा ने परचा दाखिल किया है.

जबकि बसिया में कामडारा से पंसस के लिए रामतोल्या से उपवन देमता, कोंसा से मेरी तिड़ु, एस्थेर होरो, कामडारा से संतोष साहू, रामतोल्या से भीमसेन मुंडा, कोंसा से वीणा देवी, कामडारा से शिवशंकर साहू, रामतोलय से नियरन टोपनो व ईश्वरी टोपनो ने परचा दाखिल किया है.

सुबोध के पक्ष में नाम वापस लिया : गुमला. पूर्वी क्षेत्र के प्रत्याशी सिकंदर साहू ने जिप प्रत्याशी सुबोध लाल के समर्थन में नाम वापस लिया है. सिकंदर ने कहा कि सुबोध अच्छे व जनता के लिए ईमानदारी पूर्वक काम करनेवाले प्रत्याशी हैं. जनता भी उन्हें पसंद कर रही है. इसलिए उनके समर्थन में नाम वापस लिया है. सुबोध के पक्ष में चुनाव प्रचार भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें