अभाविप कार्यकर्ताओं की बैठक

अभाविप कार्यकर्ताओं की बैठक लोहरदगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर ने परिषद के कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि आज के युवा समाज के विकास को कैरियर बनायें. भारत विश्व का सबसे युवा देश है, जहां उसकी कुल आबादी का 65 प्रतिशत युवा हैं. आज भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:11 PM

अभाविप कार्यकर्ताओं की बैठक लोहरदगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर ने परिषद के कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि आज के युवा समाज के विकास को कैरियर बनायें. भारत विश्व का सबसे युवा देश है, जहां उसकी कुल आबादी का 65 प्रतिशत युवा हैं. आज भारत के युवा पूरी दुनिया में अपनी क्षमता से देश का लोहा मनवा रहे हैं. आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है. देश के प्रति त्याग और बलिदान हम सबों में होनी चाहिए. हमारे आदर्श स्वामी विवेकानंद, भगत सिंह, आजाद, अब्दुल कलाम जेैसे भारत भूमि के सपूत हैं. हमें उनके सपने को साकार करने की आवश्यकता है. उन्होंने जिले में शिक्षा के विषय में जानकारी पाकर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को नित्य अपने स्कूल कॉलेज जाना चाहिए. जिले शिक्षा के क्षेत्र में अभी बहुत काम करने होंगे, तभी जिला विकास कर पायेगा. मौके पर याज्ञवल्क्य शुक्ला, पंकज सिंह, श्वेतांक गर्ग, रामाधार पाठक, रितेश भाष्कर, जनक प्रजापति, कलीम मिरदाहा, निशांत सिंह, अंकित मित्तल, शुभम मित्तल, अमित गुप्ता, प्रणव पाठक, देवेंद्र मंडल, राम स्वारथ कुमार, विकास कुमार सहित अनेक परिषद कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version