profilePicture

लीड :4:::: गुड न्यूज : मोबाइल में मिलेगी कृषि संबंधी जानकारी

लीड :4:::: गुड न्यूज : मोबाइल में मिलेगी कृषि संबंधी जानकारी राज्य के किसानों का डाटाबेस तैयार हो रहाडाटाबेस में किसानों की पूरी जानकारी रहेगीकिसानों को सरकारी सुविधा देने की तैयारीप्रतिनिधि, गुमलाझारखंड राज्य के किसानों के लिए खुशखबरी है. अब कृषि संबंधी जानकारी किसानों को उनके मोबाइल में घर बैठे मिलेगी. इसकी प्रक्रिया चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:11 PM

लीड :4:::: गुड न्यूज : मोबाइल में मिलेगी कृषि संबंधी जानकारी राज्य के किसानों का डाटाबेस तैयार हो रहाडाटाबेस में किसानों की पूरी जानकारी रहेगीकिसानों को सरकारी सुविधा देने की तैयारीप्रतिनिधि, गुमलाझारखंड राज्य के किसानों के लिए खुशखबरी है. अब कृषि संबंधी जानकारी किसानों को उनके मोबाइल में घर बैठे मिलेगी. इसकी प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा सरकारी सुविधा भी किसानों को मुहैया करायी जायेगी. किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की भी जानकारी मोबाइल से मिलेगी. इसके लिए सरकार झारखंड राज्य के सभी किसानों का डाटाबेस तैयार कर रही है. काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. डाटाबेस में किसानों से संबंधित विवरण, उनकी जमीन का ब्योरा, जमीन की मात्रा, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी रहेगी.लैंपस में किसान विवरण जमा करेंगेकिसानों को अपने बारे में सभी विवरण लैंपस में जमा करना है. जिले के कई किसानों ने अपना विवरण जमा कर दिया है. लेकिन अभी भी कई किसान जमा नहीं कर सके हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी किसानों से जल्द अपना विवरण लैंपस के अध्यक्ष व सचिव के पासं जमा करने की अपील किये हैं.सुखाड़ से क्षति की मिलेगी जानकारीसरकार के इस कदम से यह फायदा होगा कि अभी सुखाड़ व ओलावृष्टि से जो फसल बरबाद हुआ है, उसकी जानकारी किसानों को मिल पायेगी. ऐसा देखा गया है कि कई गांवों तक सूचना पहुंचाने का साधन नहीं है. ऐसे में सरकार की घोषणाओं की जानकारी मोबाइल के माध्यम से किसानों तक पहुंचायी जायेगी.किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई योजना चल रही है. इसकी जानकारी लैंपस के माध्यम से भी ले सकते हैं. किसान अपना विवरण समय पर देंगे तो उसे डाटाबेस किया जा सकता है.रवींद्र कुमार दास, सहायक निबंधक, गुमला

Next Article

Exit mobile version