पूर्व प्राचार्य का निधन
पूर्व प्राचार्य का निधन सिसई. बीएन जालान कॉलेज सिसई के पूर्व प्राचार्य लक्ष्मण साहू की सड़क दुर्घटना में बुधवार को मौत हो गयी. वे बुधवार की सुबह सिसई स्थित अपने घर से रांची विश्वविद्यालय गये थे. लौटने के क्रम में आइआइटी बस पड़ाव के समीप एक टेंपो द्वारा पीछे से धक्का मार देने से गंभीर […]
पूर्व प्राचार्य का निधन सिसई. बीएन जालान कॉलेज सिसई के पूर्व प्राचार्य लक्ष्मण साहू की सड़क दुर्घटना में बुधवार को मौत हो गयी. वे बुधवार की सुबह सिसई स्थित अपने घर से रांची विश्वविद्यालय गये थे. लौटने के क्रम में आइआइटी बस पड़ाव के समीप एक टेंपो द्वारा पीछे से धक्का मार देने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलवस्था में उन्हें रिम्स में भरती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. उनके निधन पर काॅलेज परिवार व सीटीयूएस समाज ने शोक प्रकट किया है. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सिसई में होगा.