टेंपो चालक से मारपीट मामला दर्ज
सिसई : प्रखंड के भदौली गांव निवासी सह टेंपो चालक प्रभात कुमार ने सिसई थाने में आवेदन सौंप कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में प्रभात ने कहा है कि मंगलवार की शाम टेंपो से सवारी लेकर बसिया रोड होते हुए करौंदाजोर गांव जा रहा था. तभी झटनीटोली के समीप विपरीत […]
सिसई : प्रखंड के भदौली गांव निवासी सह टेंपो चालक प्रभात कुमार ने सिसई थाने में आवेदन सौंप कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में प्रभात ने कहा है कि मंगलवार की शाम टेंपो से सवारी लेकर बसिया रोड होते हुए करौंदाजोर गांव जा रहा था.
तभी झटनीटोली के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से तीन लोग जगतपाल क्रेशर मशीन के समीप बोल्डर से असंतुलित होकर गिर गये. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने टेंपो चालक को गाली-गलौज करने लगे. मोबाइल से संपर्क कर सिसई से इनतु खान, सुहैल खान व पाले खान, पाले खान का चचेरा भाई सहित अन्य लोगों को बुला लिया.
जो हथियार से लैस होकर पहुंचे. उन्होंने लाठी व लोहे की रड से मारपीट की. जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी क्रम में उन्होंने मेरे पॉकेट से तीन हजार रुपया निकाल कर भाग गये.