:::: चार जुआरी गिरफ्तार
:::: चार जुआरी गिरफ्तार गुमला. सदर थाना की पुलिस ने पालकोट रोड बुधिया एजेंसी के समीप एक घर में छापामारी कर चार जुआरियों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी है. इनमें हीरा साहू, मो खान, दीपक केसरी व विनय प्रसाद शामिल हैं. पुलिस ने जुआरियों के पास से छह हजार रुपये भी बरामद किया […]
:::: चार जुआरी गिरफ्तार गुमला. सदर थाना की पुलिस ने पालकोट रोड बुधिया एजेंसी के समीप एक घर में छापामारी कर चार जुआरियों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी है. इनमें हीरा साहू, मो खान, दीपक केसरी व विनय प्रसाद शामिल हैं. पुलिस ने जुआरियों के पास से छह हजार रुपये भी बरामद किया है. इस संबंध में एसआइ धर्मवीर सिंह ने बताया कि डीएसपी कपींद्र उरांव के निर्देश पर छापामारी की गयी है. सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. गिरफतारी में गुमला पुलिस के सभी बीट के जवान शामिल थे.