राजनैतिक अखाड़ा बना नप
राजनैतिक अखाड़ा बना नपगुमला. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य परिषद के पूर्व सचिव पंकज सेठ ने नगर परिषद को राजनैतिक अखाड़ा बनाये जाने पर गहरी चिंता प्रकट की है. कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष विहीन है. वहीं नप में व्याप्त शीतयुद्ध नगर के विकास के लिए बाधक है. वार्ड पार्षदों एवं नगर परिषद के अधिकारियों […]
राजनैतिक अखाड़ा बना नपगुमला. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य परिषद के पूर्व सचिव पंकज सेठ ने नगर परिषद को राजनैतिक अखाड़ा बनाये जाने पर गहरी चिंता प्रकट की है. कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष विहीन है. वहीं नप में व्याप्त शीतयुद्ध नगर के विकास के लिए बाधक है. वार्ड पार्षदों एवं नगर परिषद के अधिकारियों में समन्वय का अभाव है. अधिकारियों को राजनीति से बाज आना चाहिए.