::9::: क्षेत्र का विकास करूंगी: नीरू शांति भगत

::9::: क्षेत्र का विकास करूंगी: नीरू शांति भगत फोटो- एलडीजीए-16 ग्रामीणों से बात करती नीरु. लोहरदगा. आजसू की नीरू शांति भगत ने भंडरा प्रखंड के कुम्हरिया, कुम्हरिया अंबा टोली, टंगरा टोली, मकुंदा, नगड़ी आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुई. ग्रामीणों ने नंदिनी जलाशय के तीन नहरों की जिर्णोद्धार के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:44 PM

::9::: क्षेत्र का विकास करूंगी: नीरू शांति भगत फोटो- एलडीजीए-16 ग्रामीणों से बात करती नीरु. लोहरदगा. आजसू की नीरू शांति भगत ने भंडरा प्रखंड के कुम्हरिया, कुम्हरिया अंबा टोली, टंगरा टोली, मकुंदा, नगड़ी आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुई. ग्रामीणों ने नंदिनी जलाशय के तीन नहरों की जिर्णोद्धार के लिए बधाई देते हुए कहा कि इन नहरों से भंडरा एवं कैरो प्रखंड के दर्जनों गांवों को खेती के लिए पानी उपलब्ध हो पायेगा. मौके नीरू ने कहा कि यदि मुझे मौका मिला तो मैं भंडरा प्रखंड को आदर्श प्रखंड बनाऊंगी एवं जनता के सुख-दुख में साथ रह कर क्षेत्र का विकास करूंगी. कहा कि आजसू पार्टी का एक ही एजेंडा है विकास. मोैके पर बिंदु साहू, फुलदेव उरांव, अनिता साहू, जहांआरा बेगम, लक्ष्मी साहू, तेजनी उरांव, कृष्णा लोहरा, गुंगा उरांव, हमीद अंसारी, सज्जाद अंसारी, बिरजू उरांव, डहरु उरांव, अरुण उरांव, राजदेव उरांव आदि मौजूद थे. दौरे के क्रम में नीरू कुडू प्रखंड के ककरगढ़ एवं चिताकोनी गांव के शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version