गुमला के खिलाड़ी राज्य स्तरीय विजेता बने

गुमला के खिलाड़ी राज्य स्तरीय विजेता बने 5 गुम 6 में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए लोग.गुमला. कला, संस्कृति एवं युवा खेलकूद कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा विद्यालय स्तर पर आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में गुमला की टीम ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया है. अंडर-14 बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:16 PM

गुमला के खिलाड़ी राज्य स्तरीय विजेता बने 5 गुम 6 में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए लोग.गुमला. कला, संस्कृति एवं युवा खेलकूद कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा विद्यालय स्तर पर आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में गुमला की टीम ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया है. अंडर-14 बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले में खूंटी की टीम को एकतरफा मुकाबले में पांच गोल से पराजित किया है. खिलाड़ियों के गुमला पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. गुमला टीम के रोहित बेसरा, अजय मिंज, असीम तिर्की, चारलेस कंडुलना, बिरसा ओड़िया, रवि लकड़ा, सुरेश महतो, प्रवीण कुल्लू, सुमित धनवार, मनरंजन मिंज, दीपक बारला, रंजन टोप्पो, विनय खलखो, दिलीप किस्पोट्टा, निर्मल कुजूर, सुमित खलखो आदि खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर एक बार फिर से गुमला जिला का मान बढ़ाया है. यूथ संयोजक कृष्णा उरांव ने कहा कि गुमला की जो पहचान खेल के क्षेत्र में है. वह आज भी बरकरार है. सिमडेगा में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर गुमला का नाम रोशन किया है.

Next Article

Exit mobile version