मुखिया के 85, वार्ड सदस्य के 103 फार्म बिके
मुखिया के 85, वार्ड सदस्य के 103 फार्म बिकेकुडू (लोहरदगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होनेवाले मतदान के लिए कुडू प्रखंड में नामांकन फार्म बिक्री के पहले दिन मुखिया पद के लिए 85 एवं वार्ड सदस्य के लिए 103 आवेदन बिके हैं. बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि वार्ड सदस्य के 103 […]
मुखिया के 85, वार्ड सदस्य के 103 फार्म बिकेकुडू (लोहरदगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होनेवाले मतदान के लिए कुडू प्रखंड में नामांकन फार्म बिक्री के पहले दिन मुखिया पद के लिए 85 एवं वार्ड सदस्य के लिए 103 आवेदन बिके हैं. बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि वार्ड सदस्य के 103 आवेदन बिके हैं. सीओ छबि बाला बारला ने बताया कि मुखिया पद के 85 आवेदन प्रथम दिन बिके हैं. छह नवंबर से नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा साथ ही नामांकन पत्र की बिक्री होगी.