::9:: जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ दें
::9:: जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ देंस्वास्थ्य विभाग की टीम ने भंडरा प्रखंड का दौरा किया फोटो- एलडीजीए- 18 जानकारी प्राप्त करते टीम के सदस्य. भंडरा/ लोहरदगा. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा अनेक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इस योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कैसा हो […]
::9:: जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ देंस्वास्थ्य विभाग की टीम ने भंडरा प्रखंड का दौरा किया फोटो- एलडीजीए- 18 जानकारी प्राप्त करते टीम के सदस्य. भंडरा/ लोहरदगा. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा अनेक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इस योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कैसा हो रहा है. इसका लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल रही है या नहीं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का काम गति, टीकाकरण, परिवार नियोजन, कुपोषण के काम में क्या हो रहा है, क्या कमी है, इसका विश्लेषण 10 सदस्यीय टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर लाभार्थियों एवं स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी केंद्र सेविका से बात कर रही है. इस विश्लेषण का रिपोर्ट भारत सरकार को दी जायेगी. उक्त बातें 10 सदस्यीय टीम की ग्रुप लीडर डॉ शशि कला ने कही. डॉ शशि कला ने बताया कि टीम के द्वारा जिला के सभी प्रखंडों में निरीक्षण किया गया. टीम में डॉ राजीव अग्रवाल, मंजरी, स्वेता राय, सुधा केशरी, दिप्ती, प्रज्ञा दास सहित अन्य लोग थे. टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा, आंगनबाड़ी केंद्र कुंबा टोली का निरीक्षण किया गया. आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के क्रम में टीम द्वारा एएनएम रेणु कुमारी एवं सेविका से टीकाकरण, पोशाहार वितरण सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. निरीक्षण के क्रम में टीम आंगनबाड़ी केंद्र भौंरो नीचे टोली, कुम्हरिया महली टोली एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र नगजुआ का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने बताया कि ममता वाहन का प्रयोग 0 से एक वर्ष आयु तक के बच्चों के बीमार पड़ने पर भी किया जाना है. इससे पूर्व ममता वाहन का प्रयोग केवल गर्भवती महिलाओं के लिए किया जाता था. निरीक्षण में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण मुरारी सिंह, डॉ अरविंद कुमार आर्य, डॉ अमित कुमार महतो, डॉ रंजू सिन्हा शामिल थे.