आवेदन पत्र लेनेवालों की भीड़ लगी
आवेदन पत्र लेनेवालों की भीड़ लगी फोटो: एसआईएम: 10 – फार्म लेते प्रत्याशीकोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले दिन आवेदन पत्र खरीदने में काफी भीड़ देखी गयी. पहले दिन मुखिया पद के लिए 40 एवं वार्ड के लिए 58 आवेदन पत्र बिके. जिसमें मुखिया पद के लिए कोलेबिरा पंचायत से तीन […]
आवेदन पत्र लेनेवालों की भीड़ लगी फोटो: एसआईएम: 10 – फार्म लेते प्रत्याशीकोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले दिन आवेदन पत्र खरीदने में काफी भीड़ देखी गयी. पहले दिन मुखिया पद के लिए 40 एवं वार्ड के लिए 58 आवेदन पत्र बिके. जिसमें मुखिया पद के लिए कोलेबिरा पंचायत से तीन अघरमा से तीन, नवाटोली से तीन, रैंसिया से चार, शाहपुर से चार, बरसलोया से दो, टूटीकेल से तीन, डोमटोली से छह, बंदरचुंवा से दो, ऐडेगा से तीन एवं लचडागढ़ पंचायत से कुल सात आवेदन पत्र लोगों ने खरीदा गया. इस अवसर पर अंचलाधिकारी अमरजोन आईंद, सूबेदार सिंह, राम कुमार महतो, अनिल सिन्हा, शाहिद हसन, हृदयनाथ पांडेय आदि उपस्थित थे.