पेशरार में छह व कस्किो में पांच जिला परिषद प्रत्याशी चुनाव मैदान में
पेशरार में छह व किस्को में पांच जिला परिषद प्रत्याशी चुनाव मैदान में फोटो- एलडीजीए-1 चुनाव चिह्न लेने पहुंचे प्रत्याशी. एलडीजीए-2 चुनाव चिह्न आवंटित करते अधिकारी.लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के प्रत्याशियों का चुनाव चिह्न आवंटन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. प्रथम चरण के चुनाव में पेशरार एवं किस्को प्रखंड का […]
पेशरार में छह व किस्को में पांच जिला परिषद प्रत्याशी चुनाव मैदान में फोटो- एलडीजीए-1 चुनाव चिह्न लेने पहुंचे प्रत्याशी. एलडीजीए-2 चुनाव चिह्न आवंटित करते अधिकारी.लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के प्रत्याशियों का चुनाव चिह्न आवंटन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. प्रथम चरण के चुनाव में पेशरार एवं किस्को प्रखंड का चुनाव होना है. पेशरार प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के छह प्रात्याशी चुनाव मैदान में हैं. किस्को प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. किस्को प्रखंड में 60 मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं. यहां 109 वार्ड हैं, जिसमें 192 लोगों ने नामांकन किया था. जिसमें दो प्रत्याशी का नामांकन प्रपत्र अस्वीकृत किया गया. चार प्रत्याशी ने नाम वापस लिया. यहां 53 वार्ड सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हुआ. पेशरार प्रखंड में 30 मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं.